शनिवार, 1 अक्टूबर 2011

विधायक के साथ दुव्र्यवहार

विधायक के साथ दुव्र्यवहार

बाड़मेर नगरपालिका की मासिक बैठक में भाग लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के नगरपालिका परिसर से बाहर निकलते ही सफाई कर्मियों ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस सफाई कर्मियों को पकड़कर थाने ले गई। घटना के अनुसार शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे जैसे ही विधायक जैन नगरपालिका की मासिक बैठक में भाग लेकर पंडित दीनदयाल भवन से नीचे उतरे सफाई कर्मचारी किशनलाल ने विधायक से नियुक्ति देने की मांग की। उन्होंने विधायक से कहा कि जब ऑर्डर हो चुके हैं तो नियुक्ति क्यों नहीं दी जा रही । विधायक उससे समझाइश कर ही रहे थे कि तभी भगवानदास वहां पहुंच गए और तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। वहां उपस्थित अन्य पालिका कर्मचारियों ने दोनों को ही समझाने और वहां से ले जाने का प्रयास भी किया लेकिन वे दुबारा विधायक के पास पहुंच गए। तब विधायक ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों को पकड़कर थाने ले गई। इस संबंध में जब कोतवाली में पूछा गया तो जानकारी मिली कि मामला दर्ज नहीं हुआ है। समझाइश के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है।

शराब पीया हुआ था

॥पता नहीं शराब पीया हुआ लग रहा था। नौकरी लगाने की बात कह रहा था। अब मीटिंग में नौकरी थोड़े ही लगती है।

मेवाराम जैन, विधायक, बाड़मेर



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें