30 कुंवारी बॉडीगार्ड, 5 विमान, ऊंट और टेंट के साथ चलता था गद्दाफी


कर्नल मुअम्मर गद्दाफी के खात्मे के साथ ही लीबिया में 42 साल के लंबे तानाशाही शासन का अंत हो गया। लेकिन जिस तरह से लोगों को गद्दाफी की ज़्यादतियां याद रहेंगी, उसी तरह से लोग किसान परिवार से निकलकर सेना में दाखिल हुए और फिर लीबिया की सत्ता पर काबिज होने वाले इस तानाशाह की ज़िंदगी की खास स्टाइल को भी याद करेंगे। गद्दाफी की मौत चाहे जैसी भी हो, लेकिन उसकी ज़िदंगी किसी परिकथा से कम नहीं थी। कहीं भी दौरे पर जाता तो होटल के बजाय शिविर बनाकर रुकता था। किसी पुरुष के बजाय सुरक्षा के लिए महिला सैनिकों को ही रखता था। उसके पास ऐसे कई भरोसेमंद सैनिक थे जो उसके लिए जान भी दे सकते थे।


गद्दाफी के ऐश-ओ-आराम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए 30 कुंवारियों को रखता था। ये महिला सुरक्षा कर्मी गद्दाफी के साथ साए की तरह रहती थीं। नीले रंग की वर्दी पहनने वाली महिला सुरक्षाकर्मी किसी को भी पलक झपकते ही ढेर कर सकती थीं। अपनी विदेश यात्राओं के दौरान गद्दाफी 400 लोगों का दल लेकर जाता था। इन यात्राओं में गद्दाफी अपने साथ पांच विमान, एक ऊंट और खास टेंट रखता था।

टिप्पणियाँ