''22 बरस की उम्र में 3000 लोगों के साथ सेक्स''



कुछ दिन पहले ही चीन में एक मशहूर वेश्या के गिरफ्तार होने की ख़बर काफी चर्चित हुई थी, जो कि इंटरनेट पर एक ब्लॉग के जरिए अपने अनुभव भी साझा किया करती थी। यह ख़बर मीडिया में काफी चर्चा में रही थी।



अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि रुओ जियोन नाम से मशहूर यह वेश्या कोई महिला नहीं, बल्कि एक शादीशुदा चीनी पुरूष है, जो कि इंटरनेट पर झूठी उत्तेजक कहानियां पोस्ट किया करता था।



पुलिस के अनुसार उसके द्वारा पोस्ट की गई सभी कहानियां फर्जी हैं। पुलिस के अनुसार रूओ के नाम से मशहूर रूओ एक 31 वर्षीय पुरूष है, जिसका नाम लिन है और वह एक मैगजीन का संपादक है। लिन शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है।



लिन को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन शुरूआती तफ़्तीश के बाद उसे 500 युआन की जमानत पर छोड़ दिया गया है।



बकौल पुलिस 'रूओ' ने अपनी पहली पोस्ट 26 जनवरी को इंटरनेट पर लिखी, जिसके बाद से वह प्रसिद्ध हो गया। अपनी पोस्ट के जरिए ही उसने बड़ी तादाद में अपने प्रशंसक बना लिए और उनमें यह दुष्प्रचार कर दिया कि वह 22 साल की एक युवती है, जो कि 3,000 लोगों के साथ हमबिस्तर हो चुकी है।



उसके अच्छे लेखन के कारण इंटरनेट पर तेजी से उसे पढ़ा जाने लगा और 170,000 फॉलोअर की नज़र में वह सबसे शिक्षित वेश्या के तौर पर जाना जाने लगा।

टिप्पणियाँ