जैसलमेर , आज की ताजा खबर. -जैसलमेर) शुक्रवार, 21 अक्टूबर, 2011

25 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया

जैसलमेर बाल कल्याण समिति की ओर से शहर के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 25 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया। साथ ही नियोक्ताओं को अंतिम हिदायत दी गई। समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में गठित टीम में हिम्मतसिंह कविया, सरोज थानवी, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि अर्जुनसिंह, जीवनधारा के किशनलाल एवं किशोर गृह के रमेश दुगट एवं दो कानिस्टेबल शामिल थे। कार्रवाई के दौरान समिति द्वारा पांच छह नियोक्ताओं को पुलिस कोतवाली लाया गया। जहां उनसे समझाईश की गई कि भविष्य में किसी भी बाल श्रमिक को नियुक्ति नहीं दी जाएगी। नियोक्ताओं को आश्वासन पर उन्हें छोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान मुक्त करवाए गए बाल श्रमिकों को किशोर गृह लाया गया। जहां उन्हें भोजन आदि करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

30 किलो केरीबेग्स, चार हजार रुपए जुर्माना वसूला

जैसलमेरपॉलीथिन केरीबैग के बढ़ते उपयोग पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार को अभियान चलाकर 30 किलो केरीबैग जब्त किए तथा चार हजार जुर्माना राशि वसूली गर्ई। नायब तहसीलदार पीताम्बर दास राठी ने बताया कि शहर में किराणा व्यापारियों, फल व्यवसायियों, मिठाई की दुकानों, मणिहारी सामान की दुकानों आदि की जांच कर पॉलीथिन जब्त की गई।

बीएसएनएल एम्पलायॅज यूनियन की कार्यकारिणी गठित

जैसलमेर भारत संचार निगम लिमिटेड एम्पलायॅज यूनियन जैसलमेर के चुनाव बुधवार को निर्विरोध संपन्न हुए। कार्यकारिणी का अध्यक्ष मांगाराम पंवार को तथा सचिव बालसिंह को चुना गया तथा संरक्षण धनराज शर्मा को बनाया गया। मदनसिंह, टीकमपुरी, रेवंतसिंह को उपाध्यक्ष, खिंवसिंह, रामपाल शर्मा, मुन्नीलाल को सहायक जिला सचिव, अनाररसिंह व गिरधारीसिंह को कोषाध्यक्ष, पूनमाराम बालोच, चंदणाराम, मनोहरलाल, अमीरदीन तथा भंवरलाल को संगठनमंत्री, जयसिंह उज्जवल को जनसंपर्क मंत्री तथा भंवरलाल बारुपाल को ऑडिटर निर्विरोध चुना गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं ने भरी हुंकार

जैसलमेर. यूथ अगेंस्ट करप्शन के जिला सम्मेलन में जिले के युवाओं ने एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरी। मांटेसरी बाल निकेतन विद्यालय में गुरुवार को सुबह 11 बजे आयोजित हुए सम्मेलन में प्रदेश सह संयोजक सुभाष गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री विरेन्द्रसिंह बैरसियाला ने की। इस दौरान यूथ अगेंस्ट करप्शन के जिला संयोजक कंवराजसिंह चौहान भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि गहलोत ने कहा कि आज देश को उच्च राजनैतिक सत्ताधारी दल खा रहे हैं और हम मूक दर्शक बनकर इसे देखते हैं तो हम सबसे बड़े कायर हैं। हमारे देश की लाज बचाना हमारा धर्म है। विदेशों में जमा काला धन वापिस लाने के लिए कानून बनना चाहिए। उन्होंने युवाओं को आगे आकर देश हित में यूथ अगेंस्ट करप्शन से जुडऩे का आह्वान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे बैरसियाला ने कहा कि भारत देश पहले विश्व गुरू था, अब इसे वापिस विश्व गुरू बनाने के लिए युवाओं की मेहनत व कठोर परिश्रम की आवश्यकता है। हाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए आंदोलन में युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है चाहे वह बाबा रामदेव का हो या फिर अन्ना हजारे का। इस अवसर पर उपथित युवाओं को जिला संयोजक कंवराजसिंह चौहान ने एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा रहने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर लालूसिंह सोढ़ा, मालमसिंह सिनावड़ा, गजेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह, दुर्जनसिंह, अनिल भाटी, दीनाराम सुथार, जयंत व्यास, डूंगरसिंह, प्रतापङ्क्षसह, प्रेमसिंह, कंवराज, विजयसिंह, नरेन्द्रसिंह, कृष्णपाल, भरतसिंह, उपेन्द्रसिंह, कूम्पसिंह, गजेन्द्र सौलंकी, जयंत मेहरा, अंकित भूतड़ा, पंकज गांधी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ