जैसलमेर , आज की ताजा खबर. पुलिस दिनांक 21-10-2011


 पुलिस शहीद दिवस समारोह वर्ष 2011 का आयोजन 
जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि पुलिस लाईन जैसलमेर में पुलिस के उन अमर शहीदों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस का आयोजन किया गया, जिन्होने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इस उपलक्ष पर मन पुलिस अधीक्षक के अलावा जिला मुख्यायल के समस्त पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारी तथा सेनानिवृत पुलिस कर्मी शरीक हुए तथा सभी ने शहीदों को श्रद्घा सुमन अर्पित किये जाकर वर्ष 2011 में शहीद हुऐ 638 पुलिस कर्मियों के नामो का वाचन किया गया जिसमें से राजस्थान पुलिस के 5 शहीदों के नामों का वाचन भी किया गया। इसके बाद शहीद दिवस परेड आयोजन किया गया। शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बाद में शहीद जगन्ननाथ उप अधीक्षक पुलिस व शहीद पूनमसिंह के शहीद स्मारको पर श्रद्घा सुमन अर्पित किये गये। 


पुलिस लाईन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन 


आज दिनांक 2110-2011 को पुलिस लाईन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मन पुलिस अधीक्षक अलावा श्री गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री बंशीलाल वृताधिकारी जैसलमेर, श्री विरेन्द्रसिंह थानाधिकारी कोतवाली जैसलमेर, आर0 आई0 पुलिस लाईन तथा जिला मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त अधिकारी/कर्मचारी शरीक रहे। सम्पर्क सभा में विभिन्न पहलुओं पर विचारविमर्श हुआ तथा समस्त पुलिस कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को सुना गया व उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिये एवं आगामी त्यौहारो दिपावली एवं ईद पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। 




स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया 


पुलिस कार्य योजना के तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को स्थाई वारण्टियों, उद्घोषित अपराधियों एवं भगौडों के खिलाफ एक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे, उक्त अभियान के फलस्वरूप पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा कल दिनांक 2110-2011 को श्री गौतम डोटासरा थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली मय तेजसिंह हैडकानि, अमरसिंह कानि0 जुगतदान कानि0 व रतनसिंह कानि0 द्वारा चैनाराम पुत्र जैसलाराम जाति मेघवाल उम्र 31 साल निवासी कैरला पुलिस थाना झिझनियाली जो कि प्रकरण संख्या 404/2008 धारा 138 एनआई एक्ट में स्थाई वारंटी था को आज को गिरफतार कर पेश अदालत किया गया। 








एक माह पूर्व हुई चोरी का खुालासा कर चोर गिरफतार तथा चोरी के सामान की बरामदगी 100 प्रतिशत 


पुलिस थाना खुहडी में एक माह पूर्व मुस्तगीस पूनाराम चौधरी ग्राम सेवक अडबाला ने रिपोट्र पेश की कि पंचायत के नरेगा क्वाटर से 24 बैटरी, सौर उर्जा की प्लेटे, कुर्सियॉ, गैस टंकी एवं चुला रात्रि में चुराकर ले जाने की रिपोर्ट पेश की गई जिस पर पुलिस थाना खुहडी में मुकदमा संख्या 67/2011 धारा 380, 457 भादस में मुकदमा दर्ज कर, श्री नंदाराम थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी द्वारा टीमों का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ कर आसपास के इलाको में गहन पुछताछ कर गैनसिंह पुत्र चंदनसिंह भाटी उम्र 26 साल निवासी अडबाला को गिरफतार पुलिस हिरासत में लेकर उससे चोरी का समस्त माल बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया। 


पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में सीएलजी मिटींग का 2210-2011 को आयोजन किया जायेगा 


पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में कल दिनांक 2210-2011 को सीएलजी मिटींग का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मन पुलिस अधीक्षक के अलावा जिला कलक्टर जैसलमेर, एडीएम जैसलमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, एसडीएम जैसलमेर, वृताधिकारी जैसलमेर, थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी व जिले के जैसलमेर शहर के जनप्रतिनिधी तथा गणमान्य एवं मौजिज प्रतिष्ठित व्यक्ति शरीक होगे। जिसमें आम जनता की समस्याओं को सुना जायेगा एवं उनके समाधान के प्रयास किये जायेगे। 


24 घण्टे पूर्व चोरी हुई मोटर साईकिल बरामद 


पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में मुकदमा संख्या 365 दिनांक 2010-2011 को मोटर साईकिल नम्बर आरजे 15 एसए 4904 को श्री जीतसिंह हैड कानि0 द्वारा अपनी सुझबुझ एवं कठिन मेहनत से अनुसंधान कर 24 घण्टो में चोरी की की गई मोटर साईकिल बारामद कर चोर की तलाश जारी है। 

टिप्पणियाँ