जोधपुर बासनी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी थाना के अनुसार दोपहर साढ़े बारह बजे एक किशोर रेल की पटरियां पार कर रहा था कि वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी जेब में मिली डायरी में लिखी सूचना के आधार पर उसकी पहचान कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रवीण सिंह (15) पुत्र हेम सिंह के रूप में हुई।
दुर्घटना में घायल मासूम ने दम तोड़ा
जोधपुर जोधपुर-फलौदी रोड पर बुधवार को बस व जीप टक्कर में घायल हुए एक मासूम ने गुरुवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि छीला निवासी पूनाराम (8) पुत्र लेगाराम मेघवाल लोहावट के पास बस-जीप टक्कर में बुरी तरह घायल हो गया था। उसने उपचार के दौरान गुरुवार तड़के दम तोड़ दिया।
अज्ञात व्यक्ति का शव मिला :
जयपुर-जैसलमेर हाईवे पर सांगरिया रेलवे क्रॉसिंग के आगे विवेक विहार योजना की झाडिय़ों में गुरुवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। बासनी पुलिस ने शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि शव किसी श्रमिक या भिखारी का प्रतीत होता है। मृत व्यक्ति करीब ३० से ३५ वर्ष उम्र का था।
चाकू के साथ एक गिरफ्तार
जोधपुर सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात नागौरी गेट चौराहे पर चाकू लिए घूम रहे एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि संजय बस्ती नया तालाब में रहने वाला अजहरुद्दीन उर्फ दुला पुत्र फकरुद्दीन मुल्तानी रात दस बजे नागौरी गेट चौराहे पर घूम रहा था। पुलिस को देख वह भागने लगा। इस पर एएसआई पुखाराम व अन्य ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
रुपए लेकर मकान की रजिस्ट्री कराने से मुकरे
जोधपुर अग्रिम राशि लेकर मकान की रजिस्ट्री कराने से इनकार करके धोखाधड़ी करने का मामला गुरुवार को उदयमंदिर पुलिस थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि गूंदी का मोहल्ला रावतों की गली नवचौकिया निवासी रोहित सोनी पुत्र ठाकुरदास सोनी ने मुकदमे में बताया कि मुक्ता बाड़मेरा एवं उसके पति आनंद बाड़मेरा का एक मकान कमला नेहरू नगर विस्तार द्वितीय में आया हुआ है। उन्होंने रोहित से साढ़े बाइस लाख रुपए में सौदा तय किया। अग्रिम भुगतान के रूप में ढाई लाख रुपए दिए गए। इसके बाद रोहित इन्हें बार-बार रजिस्ट्री कराने व मकान सुपुर्द करने का कहता रहा, लेकिन आरोपी टालमटोल करते रहे। कुछ समय बाद आरोपियों ने कह दिया कि यह मकान हमने किसी और को बेच दिया है। साथ ही अग्रिम राशि लौटाने से भी इनकार कर दिया।
प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें मंगवाने की मांग
जोधपुर जेएनवीयू के विभिन्न संकाय के पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए एबीवीपी की ने विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सूरज पंवार व सचिव सुमित गहलोत के नेतृत्व में कुलसचिव निर्मला मीणा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विभिन्न संकाय के पुनर्मूल्यांकन के परिणाम भी समय पर घोषित करने की मांग की। एमए फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स ने भी कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर कक्षाएं शुरू करवाने तथा शीघ्र ही मार्कशीट दिलवाने की मांग की।
पासपोर्ट, वीजा व टिकट खोने पर ट्रेवल एजेंसी पर जुर्माना
जोधपुर जिला उपभोक्ता मंच ने एक क्लाइंट का पासपोर्ट, एयर टिकट व वीजा खो देने पर एक ट्रैवल एजेंसी पर करीब 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह आदेश मंच के अध्यक्ष सत्यदेव टाक व सदस्य सुरेन्द्र सिंह चौहान ने प्रार्थी आफरी के निदेशक डॉ. आरएल श्रीवास्तव व उनकी पत्नी श्रीमती मंजू श्रीवास्तव की ओर से दायर वाद का निस्तारण करते हुए दिया। वाद के अनुसार डॉ. श्रीवास्तव ने जालोरी गेट क्षेत्र में अभय चैंबर्स में स्थित मेसर्स एमके टूर्स एंड ट्रेवल्स (जरिए एमके कोरानी) को मलेशिया टूर के लिए स्वयं का व पत्नी का पासपोर्ट व एयर टिकट वीजा बनाने के लिए दिया था। परिवादी को 10 फरवरी 2007 को मलेशिया के लिए फ्लाइट पकडऩी थी, लेकिन ट्रैवल एजेंसी ने उन्हें सूचित किया कि उनके पासपोर्ट, वीजा व एयर टिकट दिल्ली से जोधपुर भेजते समय कोरियर में खो गए थे।
देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लगी
जोधपुर घोड़ों का चौक में मकानों के बीच खाली पड़े प्लॉट में बनाए गए राजू कबाड़ी के गोदाम में गुरुवार देर रात आग लग गई। गोदाम में गत्ते, कागज की रद्दी व प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग जल्दी फैल गई। सूचना पाकर नागौरी गेट दमकल स्टेशन से हरीश ओझा, मूलचंद, बाबूलाल विश्नोई, आरएम त्रिपाठी व भगवती प्रसाद दो दमकलें लेकर मौके पर पहुंचे। तंग गलियों में दमकल की सिर्फ छोटी गाड़ी ही जा सकी। ऐसे में बड़ी गाड़ी को नगर निगम के पुराने भवन के पास खड़ा करना पड़ा और शास्त्रीनगर दमकल स्टेशन से एक और गाड़ी बुलाई गई। करीब सवा ग्यारह बजे आग पर काबू पाया जा सका।
चाकू के साथ एक गिरफ्तार
जोधपुर सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात नागौरी गेट चौराहे पर चाकू लिए घूम रहे एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि संजय बस्ती नया तालाब में रहने वाला अजहरुद्दीन उर्फ दुला पुत्र फकरुद्दीन मुल्तानी रात दस बजे नागौरी गेट चौराहे पर घूम रहा था। पुलिस को देख वह भागने लगा। इस पर एएसआई पुखाराम व अन्य ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
रुपए लेकर मकान की रजिस्ट्री कराने से मुकरे
जोधपुर अग्रिम राशि लेकर मकान की रजिस्ट्री कराने से इनकार करके धोखाधड़ी करने का मामला गुरुवार को उदयमंदिर पुलिस थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि गूंदी का मोहल्ला रावतों की गली नवचौकिया निवासी रोहित सोनी पुत्र ठाकुरदास सोनी ने मुकदमे में बताया कि मुक्ता बाड़मेरा एवं उसके पति आनंद बाड़मेरा का एक मकान कमला नेहरू नगर विस्तार द्वितीय में आया हुआ है। उन्होंने रोहित से साढ़े बाइस लाख रुपए में सौदा तय किया। अग्रिम भुगतान के रूप में ढाई लाख रुपए दिए गए। इसके बाद रोहित इन्हें बार-बार रजिस्ट्री कराने व मकान सुपुर्द करने का कहता रहा, लेकिन आरोपी टालमटोल करते रहे। कुछ समय बाद आरोपियों ने कह दिया कि यह मकान हमने किसी और को बेच दिया है। साथ ही अग्रिम राशि लौटाने से भी इनकार कर दिया।
प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें मंगवाने की मांग
जोधपुर जेएनवीयू के विभिन्न संकाय के पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए एबीवीपी की ने विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सूरज पंवार व सचिव सुमित गहलोत के नेतृत्व में कुलसचिव निर्मला मीणा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विभिन्न संकाय के पुनर्मूल्यांकन के परिणाम भी समय पर घोषित करने की मांग की। एमए फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स ने भी कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर कक्षाएं शुरू करवाने तथा शीघ्र ही मार्कशीट दिलवाने की मांग की।
पासपोर्ट, वीजा व टिकट खोने पर ट्रेवल एजेंसी पर जुर्माना
जोधपुर जिला उपभोक्ता मंच ने एक क्लाइंट का पासपोर्ट, एयर टिकट व वीजा खो देने पर एक ट्रैवल एजेंसी पर करीब 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह आदेश मंच के अध्यक्ष सत्यदेव टाक व सदस्य सुरेन्द्र सिंह चौहान ने प्रार्थी आफरी के निदेशक डॉ. आरएल श्रीवास्तव व उनकी पत्नी श्रीमती मंजू श्रीवास्तव की ओर से दायर वाद का निस्तारण करते हुए दिया। वाद के अनुसार डॉ. श्रीवास्तव ने जालोरी गेट क्षेत्र में अभय चैंबर्स में स्थित मेसर्स एमके टूर्स एंड ट्रेवल्स (जरिए एमके कोरानी) को मलेशिया टूर के लिए स्वयं का व पत्नी का पासपोर्ट व एयर टिकट वीजा बनाने के लिए दिया था। परिवादी को 10 फरवरी 2007 को मलेशिया के लिए फ्लाइट पकडऩी थी, लेकिन ट्रैवल एजेंसी ने उन्हें सूचित किया कि उनके पासपोर्ट, वीजा व एयर टिकट दिल्ली से जोधपुर भेजते समय कोरियर में खो गए थे।
देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लगी
जोधपुर घोड़ों का चौक में मकानों के बीच खाली पड़े प्लॉट में बनाए गए राजू कबाड़ी के गोदाम में गुरुवार देर रात आग लग गई। गोदाम में गत्ते, कागज की रद्दी व प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग जल्दी फैल गई। सूचना पाकर नागौरी गेट दमकल स्टेशन से हरीश ओझा, मूलचंद, बाबूलाल विश्नोई, आरएम त्रिपाठी व भगवती प्रसाद दो दमकलें लेकर मौके पर पहुंचे। तंग गलियों में दमकल की सिर्फ छोटी गाड़ी ही जा सकी। ऐसे में बड़ी गाड़ी को नगर निगम के पुराने भवन के पास खड़ा करना पड़ा और शास्त्रीनगर दमकल स्टेशन से एक और गाड़ी बुलाई गई। करीब सवा ग्यारह बजे आग पर काबू पाया जा सका।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें