जैसलमेर , आज की ताजा खबर. शनिवार, १५ अक्टूबर, 2011




चौपाल लगाई तो गांव की शिकायतें सामने आई

मोकला ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुने अभाव अभियोग

जैसलमेर राज्य सरकार की ओर से गरीबों के उत्थान के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। कलेक्टर एम.पी.स्वामी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत मोकला में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि पात्र परिवारों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराएं। चौपाल के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद देवाराम सुथार, उपखंड अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।

कलेक्टर स्वामी ने रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा पानी,बिजली, चिकित्सा, पशुचिकित्सा के संबंध में प्रस्तुत किए गए प्रार्थना-पत्रों को धैर्य के साथ सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।

बिजली के मीटरों की नियमित रीडिंग ले

कलेक्टर की रात्रि चौपाल में दुर्गाराम लाणेला, वार्ड पंच हाथीसिंह ने घरेलू बिजली की अधिक रीडिंग आने एवं बिल की अधिक राशि आने की बात कही तो कलेक्टर ने मौके पर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.आर.विश्नोई को निर्देश दिए कि गांव में प्रतिमाह नियमित रीडिंग लेने की व्यवस्था करें वहीं खराब मीटर हो तो उसको बदलने की कार्रवाई तत्काल कराएं। उन्होंने बीपीएल परिवार की फाइल जमा कर उन्हें बिजली कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।लाणेला के ग्रामीणों ने बताया कि समय पर पौषाहार नहीं मिल रहा हैं। जिस पर उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी भीखसिंह भाटी को दो दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया कि 245 आरडी.पाइप लाइन के माध्यम से मोकला को पानी दिया जाएगा मार्च तक कार्य पूरा होगा उसके पश्चात ग्रामीणों को हिमालय का मीठा पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। कलेक्टर ने उपनिदेशक पशुपालन एसके.सिंह को निर्देश दिए कि वे गांव में पशु चिकित्सा केम्प लगाकर गायों, भेड़-बकरियों का टीकाकरण कराएं। उपनिदेशक सिंह ने थारपारकर नस्ल सुधार के लिए नकारा एवं आवारा सांडों का बधियाकरण कराने का ग्रामीणों से आग्रह किया।

योजनाओं की जानकारी दी : चौपाल के अवसर पर तहसीलदार नाथुसिंह राठौड़ ने मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में नए नाम जुड़वाने व गलत नाम हटवाने की कार्रवाई 30 अक्टूबर तक कराने की जानकारी दी एवं ग्रामीणों से आग्रह किया कि 16 व 23 अक्टूबर को मतदान केन्द्र पहुंंच कर समस्या का समाधान करवाएं। सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने विधवा,बी.पी.एल परिवार की पुत्रियों की शादी के लिए देय सहायता राशि एवं पालनहार योजना के बारे में जानकारी दी एवं ग्रामीणों से आग्रह किया कि पात्र लोगों को लाभंावित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्द गोपाल पुरोहित ने जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना की जानकारी दी। चौपाल में अधीक्षण अभियंता पी.डब्ल्यू.डी.एम.आर.तुनगारिया, अधीक्षण अभियंता डिस्काम एम.आर.विश्नोई, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास कमला शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी प्रभुलाल मीणा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे एवं विभागीय क्रियाकलापों की जानकारी दी।
करंट की चपेट में आने से बिजलीकर्मी की मौत

ट्रांसफार्मर पर फॉल्ट ठीक करते समय हुआ हादसा

चांधन कस्बे में बिजली ट्रांसफार्मर पर कार्य करते वक्त करंट की चपेट में आने से विद्युतकर्मी की मौत हो गई। एयरफोर्स सड़क मार्ग के समीप स्थित ट्रांसफार्मर पर फॉल्ट ठीक करते वक्त गुमानाराम चौधरी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ट्रांसफार्मर से कुछ ही दूरी पर खड़े पदमाराम ईणखिया ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे ट्रांसफार्मर में तेज धमाका सुनाई दिया। वहां पर पहुंचने पर पता चला कि बिजलीकर्मी गुमानाराम लहुलुहान हालत में गिरा पड़ा था। हाईवोल्टेज करंट चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, उप प्रधान लखसिंह भाटी, भगवानाराम, रामजीराम, दानसिंह, शैतानसिंह, अजीम खां सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। घटना के दो घंटे बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। उप अधीक्षक बंशीलाल व उप निरीक्षक चिमनाराम मय स्टाफ वहां पहुंचे और कार्रवाई की।

हर कोई याद करता था

कस्बे में लाइट की समस्या होने पर गुमानाराम चौधरी को हर कोई याद करता था। ग्रामीणों ने बताया कि छोटी मोटी समस्या होने पर गुमानाराम तत्काल फॉल्ट सुचारू कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाता था। उसकी मौत की खबर से गांव में गमगीन माहौल हो गया। कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे।

तीन माह में भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर

जैसलमेर ग्राम पंचायत सिहड़ार स्थित दीपसिंह की ढाणी में गत तीन माह से बिजली की आपूर्ति बाधित है। बिजली के बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण विजयसिंह ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व हुई बारिश के दौरान ढाणी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसे अभी तक नहीं बदला गया है। जिसके चलते आपूर्ति तीन माह से बाधित पड़ी है। इस संबंध में कई बार डिस्काम के अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आपूर्ति बंद होने से पेयजल की व्यवस्था भी बिगड़ रही है वहीं गेहंू पिसवाने के लिए भी 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही ढाणी का ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। 


विधायक भाटी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा


जैसलमेर ग्राम गोगादे, बोहा, सांखला, बाहला, चेलक, नगराजा, चांपा आदि गांवों का विधायक छोटूसिंह भाटी ने दौरा कर समस्याओं से रूबरू हुए। ग्राम वासियों ने बताया कि अध्यापकों की समस्या जस की तस बनी हुई है। राज्य सरकार द्वारा बताया था कि नए सत्र से अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। जबकि आज तक एक भी नियुक्ति नहीं हुई है जिससे ग्रामीणों में रोष है। भाटी ने बताया कि ग्राम गोगादे, बोहा, सांखला में पानी की भयंकर किल्लत है। ग्राम बाहला, नरसिंगों की ढाणी, चेलक, नगराजा, चांपा में मलेरिया के रोगियों में इजाफा हो रहा है। कई गांवों में एएनएम. का अभाव है तथा पास के गांव की एएनएम समय पर पहुंच नहीं पाती है।

भाटी ने बताया कि ग्राम चांपा में कृषकों की ग्वार की फसलों को भारी नुकसान हुआ है यहां के किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। विधायक भाटी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उक्त समस्त मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाकर कर राहत प्रदान की जाएगी। विधायक भाटी के साथ जिला परिषद प्रतिपक्ष नेता मनोहरसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, सवाईसिंह, शंकरसिंह सांखला एवं अन्य कार्यकर्ता थे।

टिप्पणियाँ