शनिवार, 1 अक्टूबर 2011

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. शनिवार, १ अक्टूबर, 2011

सीमा पर स्थित शक्तिपीठों में आस्था का सैलाब

धोरों बीच बने घंटियाली मंदिर में नवरात्रा की धूम


सीमा क्षेत्र में स्थित मातेश्वरी तनोटराय व घंटियाली राय मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। शारदीय नवरात्रा के मौके पर चलने वाले मेले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु शक्तिपीठों पर शीश नवाने पहुंच रहे हैं वहीं कई श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। तनोट माता के प्रति बढ़ती आस्था भक्तों को तनोट खींच लाती है। पैदल आने वाले भक्तों की सुविधार्थ बीच रास्ते कई भक्तों ने राम रसोड़े खोल रखे हैं। वहीं घंटियाली मंदिर में निशुल्क प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था है। तनोट जाने वाले श्रद्धालु पहले घंटियाली माता के दर्शन करते हैं। घंटियाली माता के दर्शन के बिना यात्रा अधूरी मानी जाती है। घंटियाली में प्रसादी की स्थाई व अस्थाई दुकानें सजी हुई है।

रेत के समंदर के बीच बना घंटियाली माता का मंदिर इन दिनों अपनी आभार बिखेर रहा है। मंदिर के निकट स्थित मखमली रेत के धोरों पर श्रद्धालुओं को सैर करते हुए देखा जा सकता है। मेले के मध्यनजर तनोट व घंटियाली में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं।

जयपुर से आया पैदल यात्रियों का जत्था

समूचे देश में चमत्कारी मंदिर के नाम से विख्यात माता तनोट राय मंदिर में दर्शन करने आने वाले पैदल यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में करीब 20 पैदल यात्रियों का एक जत्था जयपुर से तनोट माता के द्वार पहुंचा। इसके अलावा जिले भर से माता के भक्त पैदल यात्रा कर तनोट पहुंच रहे हैं।

शांति भंग के आरोप में एक गिरफ्तार

जैसलमेर सम पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार कन्नोई गांव में लड़ाई झगड़े पर उतारू मनोहरलाल पुत्र फूसाराम भील को थानाधिकारी किशोरसिंह ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

संदिग्ध अवस्था में घूमता गिरफ्तार

जैसलमेर शहर की अंबेडकर कॉलोनी में संदिग्ध अवस्था में घूमते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार रात्रि सहायक उपनिरीक्षक डावराराम ने गश्त के दौरान करीब ढाई बजे राजेन्द्रसिंह पुत्र गोरधनसिंह निवासी जोधपुर को अंबेडकर कॉलोनी में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया।


मजदूरों ने सौर ऊर्जा प्लांट पर रुकवाया काम

बड़ली मांडा गांव में लगे सौर ऊर्जा प्लांट के मजदूरों को काम नहीं देने के विरोध में लगाया जाम किया प्रदर्शन

 पोकरण शहर से चार किलोमीटर दूर स्थित बड़ली माडा गांव में चल रहे सौर ऊर्जा के प्लांट में शुक्रवार को ग्रामीणों की ओर से काम नहीं देने के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्लांट के मुख्य दरवाजे को बंद कर कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं एवं पुरूषों ने द्वार पर बैठकर कंपनी का सामान ला रहे वाहनों को भी रुकवाया। जिसके कारण सड़क पर जाम सा लग गया।

शहर के निकटवर्ती बड़ली मांडा गांव में सौलर ऊर्जा की कंपनी महाराष्ट्रा सिमलेंस लिमिटेड द्वारा लगाए जा रहे 5 मेगावाट सोलर ऊर्जा के प्लांट पर कार्यरत मजदुरों ने काम नहीं देने के विरोध में शुक्रवार को प्लांट के मुख्य गेट को बंद कर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय प्रशासन द्वारा महाराष्ट्रा सिमलेंस लिमिटेड कंपनी को बड़ली मांडा गांव में लगभग चार माह पूर्व जमीन आवंटित की गई। जिस पर कंपनी द्वारा मजदूरी का कार्य ठेकेदार को दे दिया गया। ठेकेदार द्वारा पूर्व में गांव के लोगों को मजदूरी पर लगाया गया था। लेकिन शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा गांव के मजदूरों को कार्य पर नहीं लगाकर अन्य मजदूरों से कार्य करवाया गया। जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने प्लांट के मुख्य दरवाजे को बंद कर उसके आगे धरना दिया।

ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में लग रहे इस सोलर ऊर्जा प्लांट से ग्रामीणों को रोजगार मिला था। लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से ग्रामीणों को इस कार्य से हटा दिया गया है, जो कि सरासर गलत है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें