अवैध अफीम का दूध रखने वाला गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता विनोई ने बताया कि पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र से जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा अपने पास अवैध अफीम दूध रखा हुआ है, जिस पर श्री सुनिल विश्नोई निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय जाब्ता द्वारा एक टीम का गठन कर उक्त स्थान पर दबीश दी गई तो वहॉ पर धनाराम पुत्र बाबुराम जाति विश्नोई उम्र 47 साल निवासी मोदकिया पुलिस थाना भाप जिला जोधपुर मिला जिसकी तलाश ली गई तो उसके कब्जा से अवैध रूप से रखा 1100 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर उसको धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना नाचना में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के सुपूर्द किया गया। जिसमें अनुसंधान जारी हैं। जोधपुर की भगव्या पुलिस थाना रामग में गिरफतार
पुलिस थाना रामग में पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर से एक टीम आई जिसने बताया कि पुलिस थाना बिलाडा के हल्खा क्षेत्र की श्रीमति सुमित्रा पत्नी धाराराम जाति सरगरा उम्र 21 साल निवासी हरियाडाना पुलिस थाना बिलाडा जो कि वहॉ से किसी के साथ भाग के आई है ओर घर से नगदी व अन्य सामान चोरी करके लाई है जिसके विरूद्ध मुकदमा संख्या 301/2011 धारा 363,365,379 भादस पुलिस थाना बिलाडा में दर्ज है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस धारा रामग द्वारा थाना में तैनात मुलाजमानों की अलगअलग टीमें बनाई गई ओर भगव्या की तलाश पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में की गई। काफी मेहनत एवं कठीन परिश्रम के बाद आज दिनांक 15.10.2011 को जरिये मुखबिर सुचना मिली की सतार माईनर के खाला नम्बर 6 में जीतूसिंह मोकला के मुरब्बा पर एक औरत एवं एक आदमी कास्त करते है वह खुद को जोधपुर का बताते है, की सुचना पर श्री रामनारायण हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा उक्त मुरब्बा पर पहॅूच कर पुछताछ की गई तो उनकी पहचान हो गई जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त औरत एवं औरत को भगाकर लाने वाला भागीरथराम पुत्र हरकाराम जाति जाट उम्र 21 वर्ष निवासी रामरावाल खुर्द पुलिस थाना डांगियावास जिला जोधपुर को दस्तयाब कर पुलिस थाना रामग लेकर आये तथा उक्त दोनो को पुलिस थाना बिलाडा से आई टीम को सुपूर्द किया गया । अनुसंधान पुलिस थाना बिलाडा में जारी हैं।
शांति भंग के आरोप में 01 गिरफतार
पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु ईलियास पुत्र कबूलखॉ जाति मुसलमान उम्र 35 साल नि0 कोरिया को श्री हितेन्द्रसिंह कानि0 378 पुलिस थाना खुहडी द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।
अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब रखने वाला गिरफतार
पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में श्री दीनदयाल सउनि, पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर गोमदाराम पुत्र पदमाराम मेघवाल उम्र 20 साल नि0 ताडाना के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से शराब रखने पर चक नं. लारिक माईनर पुलिस थाना मोहनग से गिरफतार कर उसके विरूद्ध 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना मोहनग दर्ज किया। अनुसंधान जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें