खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी के 11 टिप्स

आजकल आप भी बहुतों से सुनते होंगे कि शादी नामक संस्था टूट रही है, यह किसी काम की नहीं है आदि इत्यादि। क्या आप भी अपनी शादीशुदा जिन्दगी को ले कर ऐसा ही कुछ सोचने लगे हैं ? यदि हां, तो ठहरिए। एक बार फिर से सोचिए, कहीं आप गलत तो नहीं सोच रहे हैं।

दरअसल, शादी जैसे रिश्ते को निभाने के लिए एक प्रकार की समझदारी की जरूरत होती है। चलिए, हम आपको आज कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जिनसे आपकी शादीशुदा जिन्दगी न सिर्फ सफल होगी बल्कि बहुत ही खुशहाल भी होगी

- याद रखें कि शादी के शुरूआती दिनों में जो रोमांस और पैशन आपके रिश्ते में होता है, वह देर सबेर धूमिल हो ही जाता है। बार बार पुराने पैशन को लेकर उदास न हों कि यह अब रिलेशनशिप में नहीं रहा। बल्कि, उन पुराने दिनों को याद करें और सोचें कि वह कितना खूबसूरत टाइम था। एक दूसरे से बात करें कि कैसे एक दूसरे को खुश करने की कोशिश आप लोग किया करते थे। पुराने पलों को याद करते समय आप महसूस करेंगे कि आप तरोताजा हो रहे हैं। याद रखें कि जब पैशन धूमिल पड़ जाता है तब दोस्ती उसकी जगह ले लेती है।

- यह सही है कि अब आप जिम्मेदार शादीशुदा पत्नी हैं या फिर पति हैं। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि आप अपनी पहचान ही खो दें। यदि आपका पार्टनर आपके उन शौकों को ले कर आपत्ति न जताए जिन्हें आप शादी से पहले किया करते थे, तो ऐसे शौक फिर से जीने की कोशिश करें। जैसे, यदि आप क्रिकेट खेलती थीं, स्कर्ट पहनती थीं तो सिर्फ इसलिए कि अब आप शादीशुदा हैं, आपको यह सब बंद नहीं कर देना चाहिए।

- दोनों एक साथ बहुत सा वक्त गुजारें लेकिन याद रखें कि कुछ वक्त सिर्फ अपने साथ भी गुजारें। यानी, हर समय एक दूसरे से चिपके रहने की बजाय कुछ पल अपने और सिर्फ अपने लिए भी निकालें। कई बार ज्यादा करीबी भी परेशानी पैदा करती है।

- अपने बीच संवादहीनता की स्थिति न आने दें। बातचीत कम होगी या लगभग गायब हो जाएगी, तो दोनों की बीच टेंशन क्रिएट हो सकती हैं। बल्कि, सही तो यह है कि एक दूसरे के प्रति गुस्सा और नाराजगी भी बिना गाली गलौज के प्रयोग के जाहिर करें।

- कपल्स के बीच झगड़े आम हैं। लेकिन, फिर इस झगड़े को निपटाना भी जरूरी है। शाम होते होते अपने आपस के झगड़े को किसी तरह सुलझा लें।

- कई कपल्स पैसों और रुपए के हिसाब किताब पर झगड़ते रहते हैं। जॉइंट अकाउंट्स जैसी चीजें सही तो हैं लेकिन अपनी पूरी की पूरी आर्थिक आजादी खत्म न कर दें। निजी बैंक अकाउंट्स भी रखें।

- अपने पार्टनर को आप पर शक करने का मौका न दें। यानी, अपने पार्टनर का विश्वास न तोड़ें। वैसे यही बात आपको पार्टनर पर भी लागू होती है कि बिना वजह शक न करें। कम से कम तब तक, जब तक आप उसे रंगे हाथों न पकड़ लें। ऐसा होने पर आमने- सामने बैठ कर बात करें।

- बच्चों के लालन- पालन से जुड़ी जिम्मेदारी मिल बांट कर पूरी करें।

- एक साथ छुट्टियां मनाएं। ठीक है कि आप दोनों बहुत बिजी होते हैं औऱ छुट्टियां मिलना मुश्किल। लेकिन, फिर भी वक्त निकालें, छुट्टियां लें और साथ घूमने जाएं।

- एक दूसरे की कमजोरियों को पहचानें और स्वीकारें। एक दूसरे के परिवार पर कॉमेंटबाजी न करें।

- सबसे अहम बात, रिश्ते में सेक्स संबंधी गरमाहट के बने रहने की है। एक दूसरे से नाराजगी हो तो भी सेक्स को तिलांजलि न दें।

टिप्पणियाँ