सोमवार, 12 सितंबर 2011

सरहदी गांवों में बारिश का कहर



सरहदी गांवों में बारिश का कहर

एक दर्जन गांव अतिवृष्टि की चपेट में

 पांच सौ से अधिक कच्चे मकान क्षतिग्रस्त


बाड़मेर शिव उपखंड क्षेत्र के सरहदी गांवों में बारिश बैरन बन गई है। लगातार रुक- रुककर हो रही बारिश से करीब पांच सौ से अधिक कच्चे मकान पूरे या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं खरीफ फसलें अंकुरित होने से पहले जमीदोंज हो गईं। लोग परेशान हैं और बारिश नहीं होने की दुआ कर रहे हैं।

रोहिड़ी गांव में बारिश से आधा दर्जन कच्चे मकान ढह गए। वहीं एक गाड़ी पानी के बहाव क्षेत्र में फंसी है। इधर, एसडीएम व तहसीलदार ने सरहदी गांवों का दौरा कर अतिवृष्टि से उत्पन्न हालात का जायजा लिया।

उपखंड क्षेत्र के सुंदरा, रोहिड़ी, बंधड़ा, नोहडिय़ाला,गडरा, पुंजराज का पार, शहदाद का पार, देताणी, खुडाणी समेत आसपास के करीब दो दर्जन से अधिक गांव व ढाणियां अतिवृष्टि की चपेट में आ गए हैं। जहां पर लगातार बारिश से आशियाने धराशायी हो गए हैं।


अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों में अभी तक सर्वे शुरू नहीं किया गया है। बारिश से फसलें तबाह होने के साथ कच्चे मकान ढह गए। ग्रामीण खुले आसमान तले आ गए हैं।

मोकमसिंह सोढ़ा, ग्रामीण, बंधड़ा

॥ सरहदी गांवों में अतिवृष्टि से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। क्षेत्र में करीब तीन सौ से अधिक कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। रोहिड़ी गांव का जायजा लिया, जहां पर पानी के कहर से किसानों की फसलें चौपट हो गईं हैं। ग्रामीणों को सरकारी इमदाद नसीब नहीं हो रही है।

डॉ. जालम सिंह रावलोत, पूर्व विधायक शिव

सर्वे किया है

॥शनिवार को सीमावर्ती गांवों में पानी भराव के बाद तहसीलदार को सहायता सामग्री देकर भेजा गया था। उन्होंने सर्वे किया है, जिसकी रिपोर्ट कल आएगी।

गौरव गोयल, कलेक्टर, बाड़मेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें