बस में चाय के साथ मिलेंगे समोसे
जयपुर। बस के सफर में अगर चाय की चुस्कियों के साथ गर्मागर्म पकौड़ी या समोसे खाने को मिल जाएं तो क्या कहना। आपकी यह हसरत जल्द ही पूरी हो सकती है, क्योंकि राजस्थान रोडवेज अपनी सभी तरह की वोल्वो बसों में जलपान की सुविधा देने पर विचार कर रहा है।
इसके लिए कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) और सभी जोनल प्रबंधकों को 30 सितम्बर तक इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। रोडवेज प्रशासन को रोजाना चालक-परिचालकों की ओर से अने मनमर्जी के महंगे ढाबों पर बसें रोकने की शिकायतें मिलती रहती हैं।
इसी महीने की शुरूआत में रोडवेज मुख्यालय में प्रबंधकों की बैठक में भी यह मुद्दा उठा तो सुझाव आया कि रेलवे की तरह ही पेंट्रीकारयुक्त बसों में जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इससे न केवल रोडवेज की आय में वृद्धि होगी, बल्कि आए दिन आने वाली शिकायतों से भी छुटकारा मिलेगा।
अभी ऑर्डर पर मिलता है सामान : रोडवेज की पेंट्रीकार युक्त बसों में यात्रियों से ऑर्डर ले लिया जाता है और रास्ते में किसी भी वाजिब दुकान से खरीदकर यात्रियों के ऑर्डर को पूरा किया जाता है। इस नई सुविधा से यात्री बस में बैठने के बाद ही खाने की चीजें खरीद सकेगा। रोडवेज धीरे-धीरे सभी डीलक्स बसों में यह सुविधा शुरू करेगा।
ढाबे ही नहीं चुने : रोडवेज ने पूर्व में सभी आगारों को ढाबों का चयन करने के लिए कहा था, ताकि बसों को निश्चित ढाबों पर ही रोका जा सके। कुछ आगारों ने तो ढाबों का चयन कर लिया, लेकिन कुछ आगार आज भी ढाबे चयनित नहीं कर पाए हैं, जिसकी वजह से आज भी चालक-परिचालक अपनी मनमर्जी से बसों को अपनी इच्छानुसार ढाबों पर रोक देते हैं।
70 फेरे लगाती है वोल्वो : रोडवेज की ओर से वर्तमान में 43 वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें 25 बसें रोडवेज की हैं और 18 बसें किराए की चलाई जा रही हैं। शहर से दिल्ली, लखनऊ, इंदौर, सूरत, अहमदाबार, उदयपुर, जोधपुर, हरिद्वार, शिमला के लिए ये बसें रोजाना 70 से ज्यादा ट्रिप लगाती हैं।
यूं देंगे सुविधा
वोल्वो बसों में परिचालक को जलपान के पैकेट्स, जिसमें कचौरी, समोसा, पेस्ट्री, पेटीज, सैंडविच आदि के साथ ही कोल्डड्रिंक व अन्य पेय पदार्थ भी दिए जाएंगे, जो यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे। इसकी राशि निश्चित कर ली जाएगी। प्रति बस के हिसाब से चालक व परिचालक को भी कुछ फायदा दिया जाएगा। इन खाद्य पदार्थो को रोडवेज सीधे निर्माता कंपनियों से खरीदेगा जिससे भी
उसे लाभ होगा।
"रोडवेज की वोल्वो बसों में यह सुविधा देने की योजना है। सभी जोनल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस सुविधा को शुरू करने की दिशा में कदम उठाएं। योजना सफल रही तो सभी डीलक्स बसों में यह सुविधा शुरू की जाएगी।"
मंजीत सिंह, सीएमडी, रोडवेज
जयपुर। बस के सफर में अगर चाय की चुस्कियों के साथ गर्मागर्म पकौड़ी या समोसे खाने को मिल जाएं तो क्या कहना। आपकी यह हसरत जल्द ही पूरी हो सकती है, क्योंकि राजस्थान रोडवेज अपनी सभी तरह की वोल्वो बसों में जलपान की सुविधा देने पर विचार कर रहा है।
इसके लिए कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) और सभी जोनल प्रबंधकों को 30 सितम्बर तक इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। रोडवेज प्रशासन को रोजाना चालक-परिचालकों की ओर से अने मनमर्जी के महंगे ढाबों पर बसें रोकने की शिकायतें मिलती रहती हैं।
इसी महीने की शुरूआत में रोडवेज मुख्यालय में प्रबंधकों की बैठक में भी यह मुद्दा उठा तो सुझाव आया कि रेलवे की तरह ही पेंट्रीकारयुक्त बसों में जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इससे न केवल रोडवेज की आय में वृद्धि होगी, बल्कि आए दिन आने वाली शिकायतों से भी छुटकारा मिलेगा।
अभी ऑर्डर पर मिलता है सामान : रोडवेज की पेंट्रीकार युक्त बसों में यात्रियों से ऑर्डर ले लिया जाता है और रास्ते में किसी भी वाजिब दुकान से खरीदकर यात्रियों के ऑर्डर को पूरा किया जाता है। इस नई सुविधा से यात्री बस में बैठने के बाद ही खाने की चीजें खरीद सकेगा। रोडवेज धीरे-धीरे सभी डीलक्स बसों में यह सुविधा शुरू करेगा।
ढाबे ही नहीं चुने : रोडवेज ने पूर्व में सभी आगारों को ढाबों का चयन करने के लिए कहा था, ताकि बसों को निश्चित ढाबों पर ही रोका जा सके। कुछ आगारों ने तो ढाबों का चयन कर लिया, लेकिन कुछ आगार आज भी ढाबे चयनित नहीं कर पाए हैं, जिसकी वजह से आज भी चालक-परिचालक अपनी मनमर्जी से बसों को अपनी इच्छानुसार ढाबों पर रोक देते हैं।
70 फेरे लगाती है वोल्वो : रोडवेज की ओर से वर्तमान में 43 वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें 25 बसें रोडवेज की हैं और 18 बसें किराए की चलाई जा रही हैं। शहर से दिल्ली, लखनऊ, इंदौर, सूरत, अहमदाबार, उदयपुर, जोधपुर, हरिद्वार, शिमला के लिए ये बसें रोजाना 70 से ज्यादा ट्रिप लगाती हैं।
यूं देंगे सुविधा
वोल्वो बसों में परिचालक को जलपान के पैकेट्स, जिसमें कचौरी, समोसा, पेस्ट्री, पेटीज, सैंडविच आदि के साथ ही कोल्डड्रिंक व अन्य पेय पदार्थ भी दिए जाएंगे, जो यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे। इसकी राशि निश्चित कर ली जाएगी। प्रति बस के हिसाब से चालक व परिचालक को भी कुछ फायदा दिया जाएगा। इन खाद्य पदार्थो को रोडवेज सीधे निर्माता कंपनियों से खरीदेगा जिससे भी
उसे लाभ होगा।
"रोडवेज की वोल्वो बसों में यह सुविधा देने की योजना है। सभी जोनल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस सुविधा को शुरू करने की दिशा में कदम उठाएं। योजना सफल रही तो सभी डीलक्स बसों में यह सुविधा शुरू की जाएगी।"
मंजीत सिंह, सीएमडी, रोडवेज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें