शुक्रवार, 23 सितंबर 2011

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. पुलिस


तेज ध्वनि से टेप चलाना महंगा पड़ा 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि : पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 22.09.2011 को दिलबरखॉ पुत्र नरकतखॉ मुसलमान नि0 वार्ड नं0 01 पोकरण जो कि अपने थ्री विलर टैक्सी का टेप तेज ध्वनि से बजाकर राहगीरो को परेशान करता हुआ पाया जाने पर उसके द्वारा ध्वनि प्रदूषण करने पर 4,6 आरएनसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफतार किया जाकर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। 



जैसलमेर शहर में मैन बाजार की दूकानो के ताले टटोलता गिरफतार 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में आज दिनांक 2309-2011 को सुबह तकरिबन दिन उदय होने से पहले माल मुलजिमानों की तलाश में गये श्री डावराराम सउनि के द्वारा विक्रमसिंह पुत्र सवाईसिंह नि0 बडोडा गॉव को मैन बाजार में दूकानों के तालों को टटोलते हुऐ पाया जाने पर गिरफतार कर श्रीमान एडीएम साहब जैसलमेर के समक्ष पेश किया गया। जिसको 50005000 के जमानत मुचलके पर छोडा गया। 

आर्मी ऐरिये में संदिग्ध घूमते 03 व्यक्ति गिरफतार 

जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में डावराराम सउनि द्वारा गस्त के दौरान श्री दिलबागसिंह लेफटिनेट कर्नल आर्मी ब्रिगेड द्वारा सूचित किये जाने पर पुलिस द्वारा कुंदनाराम पुत्र पुराराम बेलदार नि0 देवीकोट, बाघाराम पुत्र रूपाराम नि0 देवीकोट एवं लीलाराम पुत्र रूपाराम नि0 देवीकोट हाल सीएडी कॉलोनी के पीछे, जैसलमेर को आर्मी ऐरिया में संदिग्ध घूमते हुए पाये जाने पर दस्तयाब कर लाये संतोषजनक जवाब नहीं देने पर व पुख्ता हालात नहीं बताने पर धारा 41/109 सीआरपीसी के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर जमानत मुचलका पर छोडा गया। 


यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तीसरे दिन 30 चालान 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर चालाये जा रहे अभियान के तीसरे दिन भी ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहनों विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जिसमें 30 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा इसके साथसाथ समझाईश भी की गई कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की लापवारवाही न बरते तथा उनको बताया गया कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देने हेतु तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने हेतु किया जा रहा है। इसलिए वह भी अपना इसमें पूर्ण सहयोग करे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें