शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

जया प्रदा की धमकी, अमर सिंह ने मुंह खोला तो कई पड़ जाएंगे मुश्किल में

बॉलिवुड से राजनीति में आने वालीं जया प्रदा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमर सिंह ने अपना मुंह खोला तो बहुत से लोग मुश्किल में पड़ जाएंगे। जया ने उन लोगों को चेतावनी दी है, जिन्होंने अमर सिंह से फायदा उठाया लेकिन उनके मुश्किल वक्त में पीठ मोड़ कर खड़े हैं। गौरतलब है कि कैश फॉर वोट कांड में अमर सिंह इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

गुरुवार को अमर सिंह से मुलाकात के बाद जया प्रदा ने कहा कि अमर सिंह जेल में कुछ नहीं खा रहे थे और कई बार उल्टियां भी कर रहे थे। जया ने अमर की किडनी में इंफेक्शन की भी आशंका जताई। जया प्रदा ने कहा, ' अमर सिंह को जेल में टॉइलेट से दिक्कत है। वहां का टॉइलेट साफ-सुथरा नहीं है। बीमार रहने की वजह से जेल में रहना उनके लिए ठीक नहीं है। '

जया ने कहा कि अमर सिंह के सरकार बचाने के दौरान बहुत से लोगों ने फायदा उठाया लेकिन अब कोई हाल तक नहीं पूछ रहा है। जया बोलीं, ' मुझे न्यायपालिका में यकीन है लेकिन आम आदमी पूछ रहा है कि वह जेल में क्यों हैं ?(विश्वासमत पर वोटिंग के दौरान) फायदा उठाने वाले वह नहीं थे, फायदा दूसरे लोगों को मिला था। '

जया प्रदा ने कहा कि सरकार और विपक्ष अमर सिंह को टारगेट कर रहे हैं, जबकि अमर सिंह कुछ नहीं बोल रहे हैं। अगर अमर सिंह ने अपना मुंह खोला तो बहुत से लोग मुश्किल में पड़ जाएंगे लेकिन वह बहुत शांत हैं। वह अपना वादा निभाते हैं, यह उनके चरित्र में है।

जया उन लोगों पर खूब भड़कीं, जो अमर सिंह से फायदा उठाने के बाद अब उनकी सुध नहीं ले रहे हैं। जया ने कहा, ' अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन को उनके मुश्किल वक्त में सपोर्ट किया, लेकिन आज वह उनके साथ नहीं खड़े हैं। मायावती को हटाकर अमर सिंह ने मुलायम को मुख्यमंत्री बनवाया। मुलायम कुछ नहीं कर रहे। यही हाल कांग्रेस का है। ' जया ने ' अहसानफरामोशों ' की लिस्ट में आजम खान और राज बब्बर का नाम भी जोड़ा।

जया अमर सिंह को निर्दोष बताते हुए कहती हैं, ' उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। पैसा कहां से आया ? दिल्ली पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। राजनीतिक साजिश के तहत उनकी छवि खराब की जा रही है। '

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें