शनिवार, 3 सितंबर 2011

सरहद पर मिले दो जिन्दा बम मिले .सनसनी फेली

सरहद पर मिले दो जिन्दा बम मिले .सनसनी फेली

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी गाँव पांचला गाँव के खेत में दो ज़िंदा बम मिलाने से सनसनी फेल गई गिराब थाना को सूचना मिलाने पर पुलिस दल माय जाब्ते के मौके पर पंहुंच कर ग्रामीणों को वंहा से दूर हटाया तथा सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया .पुलिस अधीक्षक संतोष चलके ने बताया की पंचला गाँव जो भारत पकिस्तान की सरहद पर बसा हें में एक खेत में किसान द्वारा जुताई करने के दौरान जमीन में गड़े दो ज़िंदा बम मिलाने से वह घबरा गया उसने ग्रामीणों को सूचित किया बाद में गिराब पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर बम से ग्रामीणों को दूर किया तथा सेना के बम निरोधक दस्ते को बम निष्क्रिय करने हेतु बुलाया .उन्होंने बताया की यह बम १९७१ के भारत पाक युद्ध के दौरान बिना फटे रह गए तथा रेगिस्तानी धोरो में दब गए आज जब किसान खेत में जुताई कर रहा था उस दौरान यह बम जमीन से बहार आये ,किसी तरह के जान माल का नुक्सान नहीं हुआ बम की सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया गया हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें