नई दिल्ली। मशहूर सितार वादक पंडित उमा शंकर मिश्रा की पार्थिव देह गुरुवार को यहां पंचतत्व में विलीन हो गई। उनका दो सप्ताह की बीमारी के बाद गुरुवार सुबह निधन हो गया था। वह 80 वर्ष के थे।
उनके बड़े पुत्र मदन शंकर मिश्रा ने गुरुवार को लोदी रोड शवदाह गृह में अपने पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर उनके पारिवारिक सदस्यों एवं मित्रों के अलावा संगीत जगत की बड़ी हस्ती पंडित देबू चौधरी भी मौजूद थे। मदन मिश्रा ने बताया कि उनके पिता निमोनिया और उससे जुड़ी अन्य समस्याओं से पीड़ित थे। वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में एक सप्ताह के उपचार के बाद उन्हें रॉकलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार तड़के तीन बजे उनका निधन हो गया। उनके परिवार में तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें