2402 प्रकरणों की हुई सुनवाई बालोतरा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरुवार को जिला न्यायालय बालोतरा परिसर में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायालय, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोतरा के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सुखपाल बुंदेल ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, बैंक मैनेजर व सभी नागरिकों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि अदालत का मुख्य उद्देश्य निराश्रित लोगों को सस्ता, सुलभ व अविलंब न्याय दिलाना है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गबरुद्दीन मोयल व न्यायिक मजिस्ट्रेट नवीन मीणा ने मेगा लोक अदालत के माध्यम से अधिकतम प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण करवाने पर बल दिया। अधिवक्ता इंद्रा कौर व्यास ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से कहा कि महिलाओं की ओर से लोक अदालत में अपनी सहभागिता निभाना सराहनीय कदम है। अदालत में जिला न्यायालय में रखे गए प्रकरण 524 व निस्तारित किए गए प्रकरण 88, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बाड़मेर में रखे गए प्रकरण 392 में से 22 निस्तारित, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर में 146 में से 64, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के 255 में से 132 निस्तारित, न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोतरा के 136 में से 42 निस्तारित, न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर के 154 में से 92 निस्तारित, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना के 164 में से 10 निस्तारित, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर के 156 में से 26 निस्तारित और ग्राम न्यायालय बाड़मेर के 120 में से 5 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार कुल 2402 प्रकरणों की सुनवाई कर 579 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं न्याय क्षेत्र में कुल एमएसीटी व बैंक ऋण वसूली के 100 प्रकरणों में 25 लाख 78 हजार 469 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। शिविर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूराराम चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रा कौर व्यास, नारायणसिंह भाटी, हुल्लास बाफना व विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी मेगा लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निस्तारित करने में सहयोग प्रदान किया। |
बालोतरा श्री जैन श्वैताम्बर नाकोड़ा ट्रस्ट के चुनाव को लेकर आयोजित बैठक गुरुवार को नाकोड़ा तीर्थ में आयोजित हुई। इस दौरान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मांगीलाल पटवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नाकोड़ा ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से हंसराज कोटडिय़ा को अध्यक्ष चुना। कोटडिय़ा ने आभार जताते हुए कहा कि नाकोड़ा ट्रस्ट के विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। सभी सहयोग से ट्रस्ट अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर नाकोड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी हस्तीमल जैन, हुलास बापणा, उत्तमचंद मेहता, मदनलाल सालेचा, रिखबचंद मंडोवरा, भूर चंद जीरावला, जुगराज वडेरा, रायचंद भंसाली, लूणचंद बालड़ समेत सभी ट्रस्टी मौजूद थे।
बालोतरा त्न जसोल पुलिस थानांतर्गत ट्रोला ने ट्रक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गुरुवार प्रात: 4.30 बजे टापरा व कालूड़ी के बीच एक ट्रोला ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रक में सो रहे किशनसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी बीकानेर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मधुप को सेठ द्वारिकाप्रसाद सर्राफ राष्ट्रीय पुरस्कार
बाड़मेर अग्रोहा विकास ट्रस्ट की ओर से सेठ द्वारिका प्रसाद सर्राफ राष्ट्रीय पुरस्कार-2011 अग्र साहित्य के लेखक एवं साहित्यकार ओमप्रकाश गर्ग ‘मधुप’ को दिया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार अग्रवाल इतिहास संबंधी शोध एवं उत्कृष्ट साहित्य लेखन के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार समिति के संयोजक डॉ.चंपालाल गुप्त ने बताया गर्ग विविध साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। साथ ही अग्रवाल समाज संबंधी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई बार सम्मानित हो चुके हैं। अग्रोहा विकास ट्रस्ट के संयोजक डॉ.चंपालाल गुप्त ने बताया गर्ग को अग्रोहा में 11 अक्टूबर को आयोजित मेले में पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
बाड़मेर अग्रोहा विकास ट्रस्ट की ओर से सेठ द्वारिका प्रसाद सर्राफ राष्ट्रीय पुरस्कार-2011 अग्र साहित्य के लेखक एवं साहित्यकार ओमप्रकाश गर्ग ‘मधुप’ को दिया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार अग्रवाल इतिहास संबंधी शोध एवं उत्कृष्ट साहित्य लेखन के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार समिति के संयोजक डॉ.चंपालाल गुप्त ने बताया गर्ग विविध साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। साथ ही अग्रवाल समाज संबंधी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई बार सम्मानित हो चुके हैं। अग्रोहा विकास ट्रस्ट के संयोजक डॉ.चंपालाल गुप्त ने बताया गर्ग को अग्रोहा में 11 अक्टूबर को आयोजित मेले में पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
बालोतरा त्न राजपूत विद्यार्थियों व युवाओं को संस्कारित बनाने के लिए श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से चार दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर 25 सितंबर से आयोजित किया जाएगा। पचपदरा तहसील का शिविर सातुणी पुरोहितान व सिवाना तहसील का कुंडल में आयोजित होगा। संघ के संगठन प्रभारी राणसिंह टापारा व चंदनसिंह चांदेसरा ने बताया कि शिविरों के प्रचार-प्रसार के लिए चार-चार टीमें गठित की गई हैं।
आबकारी टीम ने की कार्रवाई
बाड़मेर जिला आबकारी टीम ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए पांच जगह छापामार कार्रवाई की। जिसमें से दो जगह पर अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर के कैन जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए।
आबकारी के सीआई शिवकुमार चौधरी ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी गणेशाराम चौधरी के निर्देशानुसार विशेष टीम ने शहर में पांच जगह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भग सिंह पुत्र भूर सिंह निवासी खारा राठौड़ान के केबिन पर जिन के 13 पव्वे बरामद किए गए। इसी प्रकार शेलेंद्रसिंह पुत्र नरेंद्रसिंह की नेहरू नगर स्थित गणेश प्रोविजन स्टोर पर कार्रवाई के दौरान अवैध बीयर के 21 केन जब्त किए गए। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए है।
आबकारी के सीआई शिवकुमार चौधरी ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी गणेशाराम चौधरी के निर्देशानुसार विशेष टीम ने शहर में पांच जगह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भग सिंह पुत्र भूर सिंह निवासी खारा राठौड़ान के केबिन पर जिन के 13 पव्वे बरामद किए गए। इसी प्रकार शेलेंद्रसिंह पुत्र नरेंद्रसिंह की नेहरू नगर स्थित गणेश प्रोविजन स्टोर पर कार्रवाई के दौरान अवैध बीयर के 21 केन जब्त किए गए। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें