शनिवार, 3 सितंबर 2011

बीस लाख की अवैध शराब पकड़ी

बीस लाख की अवैध शराब पकड़ी

सांचौर (जालोर)। निकटवर्ती किलुपिया सरहद से पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक में भरी 976 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की बाजार कीमत बीस लाख रूपए आंकी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरट के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा ने नागोलड़ी गांव में नाकाबंदी करवाई। इस दौरान पुलिस को नागोलड़ी से किलुपिया कच्चे रास्ते से ट्रक निकलने की सूचना मिली। इस पर पुलिस वहां पहंुची। पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया। ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर उसमें पशुआहार के नीचे भरे 976 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।

थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा ने बताया कि शराब तस्कर कच्चे रास्तों से होते हुए ट्रक को बोर्डर तक ले जाने की फिराक में थे। जहां से यह शराब गुजरात सप्लाई होनी थी। ट्रक से मिले कागजात के अनुसार ट्रक मालिक सवाईराम पुत्र भीयाराम चौधरी निवासी गुरू का तालाब जोधपुर है। ट्रक से लाइसेंस की फोटो प्रति प्राप्त हुई है, जो राजूराम पुत्र भीमाराम चौधरी निवासी गुरू का तालाब जोधपुर के नाम से है। इसके अलावा ट्रक से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया। ट्रक में भरे पशुआहार की बिल्टी भी मिली है। पुलिस ने कागजात के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

गुजरात होती है सप्लाई
तस्करी की शराब सांचौर होते हुए गुजरात सप्लाई की जाती है। तस्कर पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर से शराब के ट्रक भरकर सांचौर लाते हैं। यहां से शराब को छोटी गाडियों से गुजरात सप्लाई किया जाता है। पूर्व में भी पुलिस ने शराब की बड़ी खेप छोटी गाडियों में क्रोसिंग के दौरान पकड़ी हैं। गुजरात सीमा से सटे क्षेत्र के गांवों में शराब की सप्लाई रात के समय की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें