शनिवार, 3 सितंबर 2011

चार दिन से शव नहीं उठाया ...कथित हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग ..आशिक की निर्मम हत्या..नाक कान ,पाँव काट रेल के आगे फेंका ..

चार दिन से शव नहीं उठाया ...कथित हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग ..आशिक की निर्मम हत्या..नाक कान ,पाँव काट रेल के आगे फेंका ..

बाड़मेर चार दिन पहले बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रेल की पटरियों पर मिली युवक की लाश आज भी मोर्चरी में राखी हें ,युवक के परिजन शव उठाने से इनकार कर रहे हें,परिजनों का आरोप हें की युवक को प्रेम के चक्कर में लड़की वालो के परिजनों ने निर्मम ह्त्या कर रेल की पटरियों पर डाला तथा इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की .परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी तक शव उठाने से साफ़ इनकार रहे हें .चार रोज पूर्व रेल पटरियों पर मिले मनोहर  मेघवाल के शव का राज फास सनसनी खेज तरीके से हो रहा हें मृतक के पिटा तिकमा राम ने बताया की मनोहर चौहटन कसबे में रहता था जन्हा उसे एक परिवार ने अपने जाल में फंसाया इस परिवार की एक लड़की के प्रेम में पद गया जब हमे जानकारी मिली तो मनोहर को इस परिवार से दूर करने काप्रयास किया मगर इस परिवार ने हनुमान को मानसिक रूप से परेसान कर दिया यह परिवार हनुमान को लड़की के साथ शादी करने का दबाव बना रहे थे शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकिया दे रहे थे इस आशय का एक मुक़दमा चौहटन ठाणे में मैंने दर्ज कराया की लड़की के परिजन उसके पुत्र को ब्लेक मेल कर लड़की के साथ शादी करने का दबाव बना रहे हें लड़का मन कर रहा था इसलिए यह परिवार उसे जान से मरने पर आमदा हें.इस मुकदमे के दुसरे दिन मनोहर का शव रेल की पटरियों पर मिला मनोहर के कान,नाक तथा पाँव बेरहमी से काटे हुए थे जब तक शव पटरियों पर पडा रहे दो ट्रेने इन पटरियों से गुजर चुकी थी ऐसे में मनोहर का शारीर क्षत विक्षत हो जाना चाहिए था मगर उसके एक पाँव के अलावा कंही चोट नहीं हें.मनोहर का बेरहमी से क़त्ल कर उसका शव पटरियों पर डाला गया हें ,जी आर पी थाना अधिकारी अनूप सिंह ने बताया की मनोहर की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हें.मृतक के पिटा तिकमा राम ने सुमन कुमारी पुत्री विरधाराम निवासी चादी उम्र २० साल तथा उसकी माँ के खिलाफ सी आर पी सी की धरा ३०२ के तहत मामला दर्ज कराया हे जिसका अनुसन्धान आरम्भ कर दिया हें .बहार हाल आज चोथे दिन मनोहर का शव उनके परिजनों ने नहीं उठाया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें