जयपुर में रैगिंग ने ली छात्रा की जान!
जयपुर। जयपुर के भांकरोटा स्थित राजस्थान इंजीनियरिंग कालेज ऑफ वूमन में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत के बाद उसके पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत छत से गिरने से हुई है। आरोप है कि छत पर उसके साथ उसकी तीन सीनियर्स थीं, जो उस पर छत की डोली पर खड़ा होने के लिए दबाव बना रही थीं। इसी दौरान उसका पैर फिसला और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। जबकि पुलिस और कॉलेज स्टाफ का कहना है छात्रा को माइग्रेन की शिकायत थी। इसी के चलते उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह कॉलेज भाजपा के एक प्रभावशाली नेता का है।
पिता ने कराया मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार सौम्या की मौत के बाद गुरूवार रात उसके पिता मिथलेश सिंह ने मामला दर्ज कराया है। विशाखापट्टनम में पोस्टेड उसके पिता गुरूवार शाम ही वहां से जयपुर आए थे। पिता ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मिथलेश सिंह का कहना है कि सौम्या के साथ कॉलेज की ही कुछ सिनियर लड़कियों ने रैगिंग की थी। इसी के चलते उसकी मौत हुई है।
कॉजेल प्रशासन ने रच डाला नाटक
पिता मिथलेश सिंह ने बगरू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने उन पर दबाव बनाया कि वे पूरे मामले को रैगिंग से नहीं जोडें। रैगिंग के मामले को दबाने के लिए उल्टे कॉलेज प्रशासन ने ही उनकी बेटी सौम्या पर कुछ गंभीर आरोप लगा दिए। जबकि कुछ दिन पहले ही सौम्या कॉजेल में आई थी। शुक्रवार सुबह सौम्या का पोस्टमार्टम किया गया।
पूरे मामले में पुलिस की उपस्थिति से सौम्या के परिजनों में रोष्ा है। बताया जा रहा है कि कॉलेज भरतपुर के एक बीजेपी नेता का है। इसी के चलते पुलिस ने भी परिजनों से दूरी बना रखी है। वहीं काजेल प्रशासन भी लगातार रैगिंग के मामले को नहीं उछालने का दबाव बना रहा है। बगरू के थानाधिकारी का कहना है कि लड़की के पिता मिथलेश सिंह ने रैगिंग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामले में जांच जारी है।
जयपुर। जयपुर के भांकरोटा स्थित राजस्थान इंजीनियरिंग कालेज ऑफ वूमन में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत के बाद उसके पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत छत से गिरने से हुई है। आरोप है कि छत पर उसके साथ उसकी तीन सीनियर्स थीं, जो उस पर छत की डोली पर खड़ा होने के लिए दबाव बना रही थीं। इसी दौरान उसका पैर फिसला और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। जबकि पुलिस और कॉलेज स्टाफ का कहना है छात्रा को माइग्रेन की शिकायत थी। इसी के चलते उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह कॉलेज भाजपा के एक प्रभावशाली नेता का है।
पिता ने कराया मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार सौम्या की मौत के बाद गुरूवार रात उसके पिता मिथलेश सिंह ने मामला दर्ज कराया है। विशाखापट्टनम में पोस्टेड उसके पिता गुरूवार शाम ही वहां से जयपुर आए थे। पिता ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मिथलेश सिंह का कहना है कि सौम्या के साथ कॉलेज की ही कुछ सिनियर लड़कियों ने रैगिंग की थी। इसी के चलते उसकी मौत हुई है।
कॉजेल प्रशासन ने रच डाला नाटक
पिता मिथलेश सिंह ने बगरू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने उन पर दबाव बनाया कि वे पूरे मामले को रैगिंग से नहीं जोडें। रैगिंग के मामले को दबाने के लिए उल्टे कॉलेज प्रशासन ने ही उनकी बेटी सौम्या पर कुछ गंभीर आरोप लगा दिए। जबकि कुछ दिन पहले ही सौम्या कॉजेल में आई थी। शुक्रवार सुबह सौम्या का पोस्टमार्टम किया गया।
पूरे मामले में पुलिस की उपस्थिति से सौम्या के परिजनों में रोष्ा है। बताया जा रहा है कि कॉलेज भरतपुर के एक बीजेपी नेता का है। इसी के चलते पुलिस ने भी परिजनों से दूरी बना रखी है। वहीं काजेल प्रशासन भी लगातार रैगिंग के मामले को नहीं उछालने का दबाव बना रहा है। बगरू के थानाधिकारी का कहना है कि लड़की के पिता मिथलेश सिंह ने रैगिंग का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामले में जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें