शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

भंवरी के मिलने पर अभी भी संशय

जोधपुर।आठ दिनों से लापता एएनएम भंवरी देवी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को पुलिस ने 15 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया है। अब तक की जांच में पुलिस इस नतीजे पर पहुंच गई है कि भंवरी का अपहरण ही हुआ है।

पुलिस जांच की दिशा भी तय हो गई है और पुलिस ने दो-तीन दिन में खुलासा करने का भी दावा किया है, लेकिन खुद भंवरी के मिलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। इस बीच, गुरुवार रात अचानक एएनएम के साथ किसी अनहोनी की आशंका की अफवाह फैल गई, लेकिन पुलिस के उच्चधिकारियों ने ऐसा कुछ भी होने से इनकार किया। पुलिस का एक ही जवाब था कि अभी इस संबंध में कोई नई जानकारी नहीं है।
बिलाड़ा थाने में एक सितंबर को भंवरी की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने 3 सितंबर को ठेकेदार सोहनलाल से पूछताछ की थी। फिर 5 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने 6 सितंबर को सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर भी ले लिया गया है। हालांकि पुलिस ने सोहनलाल का सिम कार्ड व मोबाइल फोन बरामद करने और अन्य साथी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दस दिन का रिमांड मांगा था, मगर सोहनलाल के वकील अनोपसिंह चारण ने ऐतराज किया कि पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज होने से पहले ही सोहनलाल को हिरासत में ले रखा है, इसलिए इतना रिमांड नहीं मिलना चाहिए। इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जांच अधिकारी एएसपी हिम्मत अभिलाष टाक को कोर्ट में बुलाया। फिर दोनों पक्षों को सुन कर 15 सितंबर तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए।

बस दो-तीन दिन और..

हम सही दिशा में जांच कर रहे हैं, यह भी तय हो गया कि भंवरी का अपहरण हुआ है। अब अपहरण में सहयोग करने वाले सोहनलाल के साथियों की तलाश में लगे हैं। दो-तीन में खुलासा कर देंगे।

- उमेश मिश्रा, आईजी जोधपुर रेंज।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें