रविवार, 11 सितंबर 2011

वडाली ब्रदर्स के पास मिले जिंदा कारतूस

वडाली ब्रदर्स के पास मिले जिंदा कारतूस

नई दिल्ली। मशहूर सूफी गायक पूरणचंद वडाली और उनके भाई प्यारेलाल को जिंदा कारतूस लेकर चलने के आरोप में अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने प्लारेलाल वडाली के बैग से 14 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया। घटना के बाद दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें एक शो करना है।
वडाली बंधुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ड नहीं की गई है लेकिन सोमवार को उन्हें कमाण्डेंट के समक्ष पेश होने को कहा गया है। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक एयरपोर्ट पर रोके जाने से पहले दोनों सीआईएसएफ के कई चैक प्वाइंट पार कर चुके थे। कारतूस होने का पता प्लेन के एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले ही लग गया था। वडाली बंधुओं का कहना है कि गलती से कारतूस उनके बैग में रह गए। उनके पास रिवाल्वर रखने का लाइसेंस है। रिवाल्वर घर पर ही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें