शुक्रवार, 23 सितंबर 2011

मामा भांजी ने की शादी, पुलिस ने कराया समझौता

नई दिल्ली। रिश्ते में मामा-भांजी ने घर से भाग कर शादी कर ली। नवयुग मार्केट में प्रेमी युगल को परिजनों ने पकड़ लिया। समझौते के लिए बातचीत होने लगी। घरवाले समझाने लगे यह शादी परंपराओ के खिलाफ है। दोनों परिवार के लोगों ने तय किया कि युवती अपने परिजनों के साथ जाएगी। प्रेमी भी तैयार हो गया। लेकिन यह बात सुनते ही युवती ने हंगामा कर दिया। वह अपने प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी थी। इस पर गुस्साए प्रेमी ने उस पर दो तीन थप्पड़ जड़ दिए। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता कराया।

युवती मुरादाबाद की रहने वाली है। उसने बीएससी और बीएड किया है। युवक मेरठ के कंकरखेड़ा का रहने वाला और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजी लगते हैं। सात सितंबर को दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी। दोनों के परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। परिजनों को नवयुग मार्केट में दोनों मिले तो दोनों पक्षों में समझौता होने लगा। युवती अपने परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं थी। उसका कहना था कि वे उसे मार डालेंगे। दूसरी तरफ, युवक को उसके परिजनों ने समझाया तो वह मान गया।

उसने युवती को भी समझाया कि वह अपने परिवारवालों के साथ चली जाए, मगर युवती नहीं मानी। इस पर युवक ने उस पर जूतम-पैजार कर दी। मारपीट और हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को नगर कोतवाली ले आई। कार्यवाहक नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि काफी जद्दोजहद के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, युवती युवक के पिता के साथ भेजी गई है। युवती का कहना था कि वह ससुराल में सुरक्षित रहेगी, घर में उसे खतरा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें