शनिवार, 3 सितंबर 2011

सी आई डी पुलिस अधीक्षक ने मुनाबाव का दौरा कर पाक के प्लेटफार्म की स्थति का जायजा लिया

सी आई डी पुलिस अधीक्षक ने मुनाबाव का दौरा कर पाक के प्लेटफार्म की स्थति का जायजा लिया 

बाड़मेर पकिस्तान में नो मेंस लैंड पर चीन द्वारा कराये जा रहे अनात्रश्त्रिय नियमो के विरुद्ध प्लेटफार्म निर्माण की स्थति की वस्तुस्थतीका जायजा लेने शनिवार को सी आई डी की पुलिस अधीक्षक एस परिमाला मुनाबाव पंहुंची उन्होंने सुरक्षा एइजेन्सियो तथा खुफिया एईजेंसियो से पाकिस्तान द्वारा नो मेंस लैंड के १५० मीटर के दायरे में प्लेट फार्म निर्माण की वस्तुसथाती की जानकारी ली ,परिमाला ने मुनाबाव रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया उन्होंने थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्था को बनही परखा. परिमाला ने सीमा सुरक्षा बल सहित पुलिस .आर पी ऍफ़ ,कस्टम के अधिकारियो से भी थर की सुरक्षा को लेकर चर्चा की


उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया की मेने स्वयं जाकर देखा की पकिस्तान नो मेंस लैंड पर प्लेटफार्म का निर्माण करा रहा हे आज बाजारी तथा ईंटो की ट्रके खाली हुई हें में इशकी रिपोर्ट भारत सर्कार को शीघ्र भेजूंगी पकिस्तान अवैध रूप से निर्माण करा रहा हे जिस पर सीमा सुरक्षा बल ने भी आपत्ती जताई हें उन्होंने कहा की बाड़मेर के भादरेस तथा नागाना में चैईनीज नागरिक बतोर इंजिनियर कार्य कर रहे हें इशकी जानकारी भी भारत सरकार को भेजी जाएगी साथ ही इन प्रोजेक्ट्स पर कार्यरत बाहरी प्रान्तों के लोगो का भौतिक सत्यापन गंभीरता से कराया जाएगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें