शुक्रवार, 23 सितंबर 2011

बाबूलाल की मौत का मामला, न पूछताछ, न गिरफ्तार


सांचौर डेडवा सरहद में पिछले शुक्रवार को नहर में मिले एक युवक बाबुलाल की मौत के मामले का पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है। बाबुलाल का शव नहर में मिला था और उसकी दोनों आंखे फोड़ी हुई थी। जानकारी के अनुसार बाबुलाल ने कुछ शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद उसका शव मिला। उसके परिजनों ने इस संबंध में सांचौर थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का नामजद मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने अभी तक ना तो किसी से पूछताछ की है और ना ही किसी को गिरफ्तार किया है। घटना के दिन ही परिजनों ने रात को बाबुलाल के शव को थाने के सामने रख कर प्रदर्शन भी किया था तथा आरोपियों की गिर तारी होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद सांचौर पुलिस उपअधीक्षक राज्यवद्र्धनसिंह राठौड़ व थानाधिकारी गोपसिह देवड़ा ने मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था। मामले में सात दिन से ज्यादा समय गुजरने के बावजूद पुलिस नामजद आरोपियों से भी अभी तक पूछताछ नहीं कर पाई है।

॥मामले की जांच चल रही है। इस मामले में अब तक किसी भी आरोपी पूछताछ नहीं की गई है। साथ ही ना ही कोई गिर तारी हुई है।ञ्जञ्ज गोपसिंह देवड़ा, थानाधिकारी, सांचौर

यह था मामला

बाबुलाल के परिजनों के अनुसार मृतक रानीवाड़ा डेयरी में पीकअप ट्रोले से दूध सप्लाई का कार्य करता था। मृतक ने मुखबीरी कर पुलिस को शराब तस्करी की सूचना दी थी। तब से शराब तस्करों व मृतक के बीच रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर तस्करों ने पकड़ी गई शराब के पैसे बाबुलाल से मांगे। बाबुलाल ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिस पर तस्कारों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसका शव मिला।

जांच पर उठ रहे सवाल

घटना के लगभग सात दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर इस मामले की जांच पर सवाल उठने लगे हैं। घटना के दिन ही पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली थी। इसके बावजूद अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

- मौके से पुलिस को बाबुलाल का एक पत्र मिला था। जिसमें हत्या की आशंका जताई गई थी। उस पत्र का क्या हुआ। पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं बताया।

- बाबुलाल ने अंतिम बार अपने परिजनों को फोन किया। उस समय वह बदहवास स्थिति में थी और खुद की हत्या की बात कह रहा था। पुलिस इस संबंध में भी कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है।

- बाबुलाल का शव नहर में मिला। शुरूआती तौर पर लोगों ने माना था कि वह डूबने से मर गया होगा, लेकिन जब शव बाहर आया तो उसकी दोनों आंखे फोड़ी हुई थी।

- बाबुलाल ने रानीवाड़ा के एक मामले में शराब तस्करों की सूचना पुलिस को दी थी। ऐसे में बाबुलाल की पहचान का कैसे खुलासा हुआ यह भी जांच का विषय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें