मारपीट के दौरान घायल हुए पिता पुत्र, आरोपी घायल अवस्था में चौराहे पर छोड़कर फरार, आपसी मामले में हुआ अपहरण, भीनमाल थाने में हत्या का मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में
भीनमाल पेशी के लिए भीनमाल कोर्ट में आए पिता-पुत्र का कुछ लोगों ने अपहरण करने के बाद मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में दोनों को गंभीर स्थिति में भालनी चौराहे पर छोड़कर चले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से उन्हें भीनमाल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पिता की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र को गंभीर स्थिति में गुजरात रेफर किया गया। इस संबंध में भीनमाल थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार भालनी निवासी शंकरा राम ने अस्पताल में पर्चा बयान में बताया कि वह खुद तथा उसका पिता ओखा राम पुत्र धुखाजी एक मामले में पेशी के लिए भीनमाल कोर्ट आए थे। वापस लौटते समय जुजांणी बस स्टैंड पर गांवड़ी निवासी धनाराम, पारसाराम व हरचंद पुत्र प्रतापाराम माली, धोसाराम माली, शंकरलाल माली, भीनमाल निवासी वरधाराम माली, हंजाराम माली, सांचौर निवासी डूंगराराम माली, गणेशाराम माली और नारणाराम माली ने उन्हें जबरन बोलेरो में डाल दिया। इसके बाद ये लोग उन्हें गांवड़ी गांव लेकर चले गए।
वहां आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट कर शंकराराम का नाक काट दिया और उसके पिता ओखाराम को लाठियों से पीटा। बाद में ये लोग दोनों को घायलावस्था में भालनी चौराहा पर फेंककर चले गए। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर बागोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीनमाल अस्पताल पहुंचाया, जहां ओखाराम की मौत हो गई। साथ ही गंभीर रूप से घायल शंकराराम को गुजरात रेफर किया गया।
यह था मामला : जानकारी के अनुसार शंकराराम की शादी भालनी निवासी जैसाराम माली के यहां हुई थी। दो वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद शंकराराम अपनी छोटी नाबालिग साली को भगाकर मुंबई ले गया था, जबकि उसकी सगाई सांचौर में हो रखी थी। गुरुवार सवेरे दोनों पिता-पुत्र इसी मामले में भीनमाल पेशी पर आए हुए थे। साली को भगाने पर उसके ससुराल वाले व पीहर के कुछ लोग सहमत नहीं थे। इसी बात को लेकर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।
भीनमाल पेशी के लिए भीनमाल कोर्ट में आए पिता-पुत्र का कुछ लोगों ने अपहरण करने के बाद मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में दोनों को गंभीर स्थिति में भालनी चौराहे पर छोड़कर चले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से उन्हें भीनमाल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पिता की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र को गंभीर स्थिति में गुजरात रेफर किया गया। इस संबंध में भीनमाल थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार भालनी निवासी शंकरा राम ने अस्पताल में पर्चा बयान में बताया कि वह खुद तथा उसका पिता ओखा राम पुत्र धुखाजी एक मामले में पेशी के लिए भीनमाल कोर्ट आए थे। वापस लौटते समय जुजांणी बस स्टैंड पर गांवड़ी निवासी धनाराम, पारसाराम व हरचंद पुत्र प्रतापाराम माली, धोसाराम माली, शंकरलाल माली, भीनमाल निवासी वरधाराम माली, हंजाराम माली, सांचौर निवासी डूंगराराम माली, गणेशाराम माली और नारणाराम माली ने उन्हें जबरन बोलेरो में डाल दिया। इसके बाद ये लोग उन्हें गांवड़ी गांव लेकर चले गए।
वहां आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट कर शंकराराम का नाक काट दिया और उसके पिता ओखाराम को लाठियों से पीटा। बाद में ये लोग दोनों को घायलावस्था में भालनी चौराहा पर फेंककर चले गए। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर बागोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीनमाल अस्पताल पहुंचाया, जहां ओखाराम की मौत हो गई। साथ ही गंभीर रूप से घायल शंकराराम को गुजरात रेफर किया गया।
यह था मामला : जानकारी के अनुसार शंकराराम की शादी भालनी निवासी जैसाराम माली के यहां हुई थी। दो वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद शंकराराम अपनी छोटी नाबालिग साली को भगाकर मुंबई ले गया था, जबकि उसकी सगाई सांचौर में हो रखी थी। गुरुवार सवेरे दोनों पिता-पुत्र इसी मामले में भीनमाल पेशी पर आए हुए थे। साली को भगाने पर उसके ससुराल वाले व पीहर के कुछ लोग सहमत नहीं थे। इसी बात को लेकर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें