नई दिल्ली।। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और करिश्माई क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का जनाजाशुक्रवार को जब उनके घर से निकला, तो रोते बिलखतेपरिजनों , दोस्तों और कई चर्चित लोगों ने ' टाइगर ' कोअंतिम श्रद्धांजलि दी। पटौदी का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर बाद गुड़गांव के पैतृक गांव पटौदी में किया गया। पटौदी का फेफड़ों में संक्रमण की वजह से गुरुवार को 70साल की उम्र में निधन हो गया था। इस पूर्व कप्तान कोअपने नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम को विदेशी धरती परपहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने के लिए हमेशायाद किया जाएगा।
पूर्व कप्तान को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों मेंपाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक और उनकी बेगम , पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अजय जडेजा तथा पंजाबक्रिकेट संघ के प्रमुख आई . एस . बिन्द्रा शामिल थे।
इसके पहले 70 साल के पटौदी के पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह उनके वसंत विहार स्थित घर में ले जाया गया। यहां पर पटौदी परिवार के करीबियों और कई राजनीतिक हस्तियों ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। पटौदी के बेटे ऐक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर भी गुरुवार की रात ही दिल्ली पहुंच गए थे।
पूर्व कप्तान को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों मेंपाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक और उनकी बेगम , पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अजय जडेजा तथा पंजाबक्रिकेट संघ के प्रमुख आई . एस . बिन्द्रा शामिल थे।
इसके पहले 70 साल के पटौदी के पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह उनके वसंत विहार स्थित घर में ले जाया गया। यहां पर पटौदी परिवार के करीबियों और कई राजनीतिक हस्तियों ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। पटौदी के बेटे ऐक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर भी गुरुवार की रात ही दिल्ली पहुंच गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें