शुक्रवार, 23 सितंबर 2011

किन्नर बनकर बधाई मांगते युवक पकड़े गए

इंदिरापुरम
वसुंधरा के सेक्टर-17 डी के कोणार्क एनक्लेव अपार्टमेंट में किन्नर की वेश धारण कर अवैध उगाही करने पहुंचे दो युवकों को कुछ स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र में सक्रिय किन्नर को बुलाकर इनकी शिनाख्त परेड कराई, तब जाकर इनकी पोल खुली, जिसके बाद इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। बाद में पुलिस ने फटकार लगाने के बाद युवकों को छोड़ दिया। लेकिन यह मामला पूरे दिन थाने में चर्चा का विषय बना रहा।

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से सेक्टर-17 डी की आसपास के कुछ सोसायटी में दो युवक किन्नर बनकर आते थे और फिर वहां बधाई की रकम मांगने के नाम पर रेजिडेंट्स के साथ जबरदस्ती करते थे। गुरुवार सुबह फिर से दो युवक किन्नर बनकर वहां की कोणार्क एनक्लेव सोसायटी में पहुंचे और अंदर जाने की कोशिश करने लगे। इस पर जब गार्ड ने रोका तो दोनों गार्ड से गाली-गलौच पर उतर आए।

ऐसा करने पर गार्ड ने कुछ रेजिडेंट्स को आवाज लगाई। इस पर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह पहुंचे। उन्हें किन्नर के भेष में मौजूद युवकों पर शक हुआ, जिस पर उन्होंने इस क्षेत्र में सक्रिय किन्नर रानी त्यागी से संपर्क किया। रानी को देखते ही उन युवकों की पोल खुल गई। जिसके बाद प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। इस पर इंदिरापुरम थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची और उन दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। यहां पुलिस की पूछताछ में युवकों ने सच कबूलते हुए अपने नाम जितेंद्र और मंजूनाथ बताए। उनका कहना था कि वे अर्थला के रहने वाले हैं और पैसों के लिए किन्नर का भेष धारण करते हैं। इसके बाद थाना प्रभारी ने उन दोनों को जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं रानी त्यागी ने बताया कि उनके क्षेत्र में कुछ लोग किन्नर बनाकर बधाई मांग रहे हैं। जिसके चलते उनकी जीविका प्रभावित हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें