सोमवार, 12 सितंबर 2011

अब की बार सीधे घरों में घुसा पानी


अब की बार सीधे घरों में घुसा पानी

बाड़मेर जोधुपर की फैक्ट्रियों से छोड़ा जा रहा रासायनिक पानी रविवार शाम करीब पांच बजे तेज बहाव के साथ डोली गांव पहुंच गया।ग्रामीण संभलते कि इससे पहले पानी घरों में घुस गया। पानी से देवासी बस्ती, लुहारों का वास समेत विभिन्न बस्तियों में कई मकान व सरकारी भवन घिर गए। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग न.112 पर डेढ़ से दो फीट पानी के भराव से ट्रैफिक जाम हो गया। करीब आधा दर्जन वाहन पानी में फंस गए। प्रदूषित पानी से हालात बिगडऩे के बाद कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

डोली गांव स्थित विभिन्न बस्तियां में पानी का भराव हो गया। साथ ही पटवार भवन, ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र व बस स्टैंड पानी से घिर गए। कस्बे से होकर गुजर रहे हाइवे पर पानी के तेज बहाव के चलते ट्रैफिक जाम हो गया। इस बीच कई वाहन पानी से होकर गुजरे तो बंद हो गए। जिन्हें ट्रैक्टरों से खींचकर निकाला गया। हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीण घरों से पानी निकालने के लिए मशक्कत में जुट गए। ग्रामीण पेंपसिंह व बाबूसिंह ने बताया कि घरों के आगे जमा हुए प्रदूषित पानी के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। साथ ही पानी से उठ रही दुर्गंध दूर दूर तक फैल रही है। शाम तक प्रशासन का कोई नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा।


स्कूल पानी से घिरा

डोली में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक भवन में रविवार को पानी घुस गया। चारदीवारी के अंदर एक से डेढ़ पानी का भराव हो गया। जिससे स्कूल जाने का रास्ता ही बंद हो गया। ऐसे में सोमवार को स्कूल का खुलना मुश्किल है।

खड़ी फसलें खराब

प्रदूषित पानी की आवक निरंतर जारी रहने से डोली, कल्याणपुर, अराबा में करीब सैकड़ों हेक्टेयर क्षेत्रफल में खड़ी खरीफ की फसलें तबाह हो गई। लगातार पानी के भराव से बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ व तिल की फसलें पीली पड़कर मुरझा गई। किसान अपने स्तर पर खेतों से पानी निकालने में जुटे हैं। मगर पानी की आवक जारी रहने से हालात बेकाबू हो रहे हैं।

दिखावा रह गई निकासी

प्रदूषित पानी की निकासी को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तैयार की प्लानिंग महज दिखावा बनकर रह गई है। विभाग ने डोली के गोदावास मार्ग से पानी निकासी के लिए पाइप डाल रखे हैं, मगर अभी तक कार्य शुरू नहीं होने से पानी का भराव दिन ब दिन बढ़ रहा है।
प्रदूषित पानी की समस्या नासूर बन गई है। रविवार को फिर पानी घरों में घुस गया। हाइवे से गुजर रहे वाहनों के इंजन सीज हो गए।

श्रवणसिंह राजपुरोहित

वाहन चालक।

॥सुबह से एनीकट पर खड़े होकर आवक पर नजर रखनी पड़ रही है। प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम नहीं हो रहे हैं। खड़ी फसलें तबाह हो गई।

भाखराराम विश्नोइ

पंचायत समिति सदस्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें