मुल्क की तरक्की की दुआ करें हाजी : पुरोहित
बाड़मेर हज यात्रा पर जानेवाले हाजियों का टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर मुस्लिम मुसाफिर खाने में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि कार्यवाहक कलेक्टर अरुण पुरोहित ने कहा पुण्य कार्य करने वालों को ही ऐसी पवित्र यात्रा नसीब होती है। उन्होंने कहा हाजी मुल्क की तरक्की एवं खुशहाली की दुआ करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व पुलिस महानिरीक्षक मुराद अली अबड़ा ने कहा हज यात्रियों को आबे जम-जम पानी के लिए छूट देनी चाहिए। उन्होंने कहा हाजियों के लिए हवाई जहाज यात्रा जोधपुर से उड़ान तथा बाड़मेर में हज हाउस होना चाहिए। डीएसपी नाजिम अली ने हाजियों को हज की मुबारकबाद देते हुए कहा हज ऐसी यात्रा है जो बंदे को अपने रब के करीब कर देती है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जितेंद्र सिंह ने कहा हज यात्री अपने स्वास्थ्य की अच्छी तरह से जांच एवं टीकाकरण करवाएं। कार्यक्रम को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हाजी फतेह खां, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर असरफ अली, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लतीफ खां एवं जिला हज कमेटी के संयोजक अकबर खां हमीराणी ने भी संबोधित किया।
मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर असरफ अली ने बताया कार्यक्रम में हज सेवक बच्चू खां कुम्हार, ईशाखां राजड़, हिदायत खां, हाजी गुलाम रसूल तंवर, हाजी दीन मोहम्मद, इनायत खां, मोहम्मद गुलजार, नजीर मोहम्मद, मीर खां नौहड़ी, मोहम्मद उमर मौजूद थे। हज कमेटी के संयोजक मौलाना अकबर हमीराणी ने अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम के संचालक अबरार मोहम्मद ने बताया इस वर्ष जिले से 151 हाजी हज यात्रा पर जाएंगे। हाजियों के प्रशिक्षण के लिए जोधपुर से मारवाड़ हज कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पुलिस अधीक्षक हाशम खां, सचिव जबार भाई, काजी इकरामुद्दीन मोहम्मद ने हज यात्रा में आने वाली परेशानियों से संबंधित व हज के अरकान के बारे में जानकारी दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें