सड़क हादसों में 5 की मौत |
बाड़मेर जिले में शनिवार देर रात व रविवार को हुए विभिन्न चार दुर्घटनाओं में 5 की मौत हो गई वही बीस घायल हो गए।गुड़ामालानी में मेगा हाइवे पर जीप व बोलेरो की शनिवार देर रात भिड़ंत में बोलेरो चालक की मौत हो गई वहीं आठ जने घायल हो गए। बायतु में नेशनल हाइवे 112 पर रविवार सुबह साढ़े नौ बजे बनिया सांडा धोरा चौराहा के निकट ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इसी तरह चौहटन आगोर सरहद में बोलेरो की टक्कर से बालक की मौत हो गई। इधर बाड़मेर में सांसियों का तला के पास रविवार शाम बोलेरो व बस की टक्कर से १२ श्रद्धालु घायल हो गए।
बालोतरा गुड़ामालानी थानातंर्गत मेगा हाइवे पर एक जीप व बोलेरो गाड़ी की आमने सामने हुई भिड़ंत में बोलेरो चालक की मौत हो गई। वहीं आठ जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सांचौर भेजा गया। पुलिस के अनुसार कांति भाई ने मामला दर्ज करवाया कि मेगा हाइवे के टोल प्लाजा नगर के पास शनिवार देर रात एक जीप व बोलेरो की भिड़ंत हो गई
इस दौरान जीप में सवार पूनमाराम, धर्माराम, हेतसिंह, हरी बहन, नावी बहन, लाली बहन, नारायण भाई, कांति भाई घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सांचौर रेफर कर दिया गया। वहीं बोलेरो चालक वीरमराम पुत्र देवाराम भील निवासी चारणी पुलिस स्टेशन चितलवाना गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डीसा रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
चौहटनत्न चौहटन आगोर सरहद पर चौहटन थाना अंतर्गत सड़क किनारे चल रहे एक बालक को बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सणाऊ निवासी लूणाराम गर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका पुत्र शेरू राम (10) रविवार सुबह सणाऊ से चौहटन आ रहा था। उस दौरान बोलेरो के चालक अशोक कुमार ने तेज गति से वाहन चलाते हुए शेरू राम को टक्कर मार दी।
बायतु नेशनल हाइवे 112 पर रविवार सुबह साढ़े नौ बजे बनिया सांडा धोरा चौराहा के निकट एक ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे पर तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने पैदल जा रहे बायतु पनजी निवासी प्रकाश (17) पुत्र पोकरराम जाट को टक्कर मार दी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। शव को मौके पर ही परिजनों को सौंप दिया।
बाड़मेर एनएच 15 पर सांसियों का तला के पास रविवार शाम बोलेरो और निजी बस की टक्कर में 12 जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार शाम पौने सात बजे विरात्रा धाम में दर्शन कर श्रद्धालु बोलेरो में भाडखा जा रहे थे। इसी बीच सांसियों का तला के पास निजी बस से बोलेरो भिड़ गई। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार 12 जने घायल हो गए। दुर्घटना में श्रवण कुमार, कोजा राम, भैराराम, खेताराम, भूरा राम, गोमी देवी, लासों देवी, राजी देवी व कमला सहित दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल बाड़मेर लाया गया। इनमें से पांच को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं सात का इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें