तकनीकी िक्षा मन्त्री
मालवीय आज बाड़मेर आएगे
बाड़मेर, 23 सितम्बर। जनजाति क्षैत्रीय विकास तथा तकनीकी एवं अभियांत्रिकी िक्षा मन्त्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीय भानिवार को एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आएगे।
कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनजाति क्षैत्रीय विकास तथा तकनीकी एवं अभियांत्रिकी िक्षा मन्त्री मालवीय भानिवार को प्रातः सात बजे जोधपुर से प्रस्थान कर राजकीय कार द्वारा दस बजे बाड़मेर पहुचेगे। यहा वे औधोगिक प्रिक्षण केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। इसके पचात वे सांय चार बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगे।
0-
आधार के संचालन के
लिए कार्याला आयोजित
बाडमेर, 23 सितम्बर। जिले में यूनिक आईडेन्टीफिकोन नम्बर यू.आई.डी. प्रोजेक्ट (आधार) के संचालन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में भाुक्रवार को एक कार्याला आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी महेन्द्रसिंह ने कहा कि बहुउदेृाीय पहचान के लिए भारत सरकार द्वारा यू.आई.डी. प्रोजेक्ट के तहत जिले के सभी नागरिकों के यू.आई.डी. नम्बर बनाए जाएगे। इस प्रोजेक्ट के लिए यू.आई.डी. प्राधिकरण का गठन कर नन्दन निलेकणी को इसका अध्यक्ष बनाकर उन्हें मंत्री स्तर का दर्जा प्रदान किया गया है। इस प्रोजेक्ट को आधार नाम दिया गया है। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले में भी इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि वर्तमान में कई प्रकार के अलगअलग पहचान पत्रों का प्रचलन है लेकिन यू.आई.डी. के बाद में यह एक बहुउदृोीय पहचान पत्र बन जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी सी आर देवासी ने बताया कि भविश्य में यू.आई.डी. के आधार पर ही सभी परियोजनाओं का संचालन किया जाएगा तथा सभी प्रकार के अनुदानों का भुगतान किया जाएगा। उन्होने बताया कि यू.आई.डी. के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति का बैंक खाता भी अनिवार्य रूप से खोला जाएगा जिसमें अनुदान आदि का सीधा भुगतान किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जिला कलेक्टर को जिला पंजीयक नियुक्त किया गया है तथा पंजीयन का कार्य जिले में दस बैंकों, पोस्ट आफिस तथा एनएसडीएल द्वारा किया जाएगा।
बैठक में यू.आई.डी. के पंजीयन कार्य के लिए व्यापक रणनीति पर विस्तृत विचार विमार किया गया। बैठक में पावर प्रजेन्टान के जरिए जानकारी दी गई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार उपस्थित थे।
चंदन सिँह जी आपकी प्रोफाइल देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ...
जवाब देंहटाएंआपसे और भी बातेँ करनी हैँ...
लेकिन पटवार परीक्षा के बाद...
चंदन सिँह जी आपकी प्रोफाइल देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ...
जवाब देंहटाएंआपसे और भी बातेँ करनी हैँ...
लेकिन पटवार परीक्षा के बाद...
चंदन सिँह जी आपकी प्रोफाइल देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ...
जवाब देंहटाएंआपसे और भी बातेँ करनी हैँ...
लेकिन पटवार परीक्षा के बाद...
चंदन सिँह जी आपकी प्रोफाइल देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ...
जवाब देंहटाएंआपसे और भी बातेँ करनी हैँ...
लेकिन पटवार परीक्षा के बाद...