रेलवे क्रॉसिंग पर अटकी गर्भवती को ले जा रही 108
बाड़मेरशहर के बीच से निकल रही रेलवे लाइन पूरे शहर को दो हिस्सों में बांटती है। शहर का एक बड़ा भाग और ग्रामीण क्षेत्र पटरी के उस पार है और मुख्यालय का राजकीय अस्पताल इस पार। ऐसे में हर रोज क्रॉसिंग पर रोगी वाहन फंस जाते है। शुक्रवार की रात करीब सवा दस बजे 108 आधा घंटा इस फाटक पर अटकी रही।
नोखड़ा से आई 108
नोखड़ा से आई कॉल के बाद 108 वहां पहुंची। प्रसव पीड़ा होने पर शांति को 108 में लेकर बाड़मेर के राजकीय अस्पताल के लिए रवाना हुए वाहन चालक लुंबाराम बाड़मेर के नेहरू नगर रेलवे फाटक पर आकर अटक गए। भास्कर को चालक ने बताया कि हर रोज दिन में दो बार इसी तकलीफ से गुजरते है लेकिन कोई हल नहीं हैं।
फाटक खुला तो जाम में फंसी :काफी देर तक रेल गुजरने के चक्कर में फाटक बंद रहा और जब रेल गुजरी तो बंद के दौरान लगे जाम से पार होने में भी 108 को काफी समय लग गया। ऐसा हर रोज होता है लेकिन इस ओर न तो प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही रात्रि गश्त में ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों ने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें