नई दिल्ली।। पब्लिक का भारी सपोर्ट देख अन्ना हजारे नेअपने तेवर सख्त कर लिए हैं। शनिवार को मंच पर आतेही अन्ना ने फिर दहाड़ा। अन्ना ने कहा कि इस देश केखजाने को चोरों से नहीं बल्कि भ्रष्टाचारी नेताओं से खतराहै। शाम को उन्होंने इस आंदोलन के पीछे आरएसएस का हाथ बताने वालों को पागलखाने भेजने की सलाह भी दे दी। उन्होंने कहा कि हम पर बेतुके आरोप लगाए जा रहे हैं।
वहीं टीम अन्ना के एक मेंबर अरविंद केजरीवाल ने कहा किजुडिशरी अकाउंटिबिलिटी बिल भी जो जनता ड्राफ्टकरेगी , वह पारित होना चाहिए। टीम अन्ना ने लोगों से यह आह्वान भी किया कि वे अपने-अपने इलाके के सांसदों पर इस बात का दबाव बनाएं कि वे संसद में जनलोकपाल बिल का समर्थन करें।
शनिवार को रामलीला मैदान में मौजूद अपने समर्थकों सेअन्ना ने कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ और जन लोकपालविधेयक पारित होने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।हालांकि , मेडिकल रिपोर्ट में उनके वजन में 3.5 किलो कीकमी की बात बताई जा रही है। गौरतलब है कि शुक्रवारको रामलीला पहुंचते ही अन्ना ने यह कहकर चौंका दियाकि बिल पास होने तक वह रामलीला मैदान नहीं छोड़ेंगे। अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा है किसरकारी लोकपाल बिल को पूरी तरह से बदलना होगा , इसमें सुधार या संशोधन की कोई गुंजाइश नहीं है।
वहीं टीम अन्ना के एक मेंबर अरविंद केजरीवाल ने कहा किजुडिशरी अकाउंटिबिलिटी बिल भी जो जनता ड्राफ्टकरेगी , वह पारित होना चाहिए। टीम अन्ना ने लोगों से यह आह्वान भी किया कि वे अपने-अपने इलाके के सांसदों पर इस बात का दबाव बनाएं कि वे संसद में जनलोकपाल बिल का समर्थन करें।
शनिवार को रामलीला मैदान में मौजूद अपने समर्थकों सेअन्ना ने कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ और जन लोकपालविधेयक पारित होने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।हालांकि , मेडिकल रिपोर्ट में उनके वजन में 3.5 किलो कीकमी की बात बताई जा रही है। गौरतलब है कि शुक्रवारको रामलीला पहुंचते ही अन्ना ने यह कहकर चौंका दियाकि बिल पास होने तक वह रामलीला मैदान नहीं छोड़ेंगे। अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा है किसरकारी लोकपाल बिल को पूरी तरह से बदलना होगा , इसमें सुधार या संशोधन की कोई गुंजाइश नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें