गाली-गलौच का मामला दर्ज
बालोतरा अनधिकृत रूप से प्लॉट में प्रवेश करने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने को लेकर एक दलित ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार बदामी पुत्र खीमाराम भील निवासी शिव चौराहा बालोतरा ने मामला दर्ज करवाया कि नथूमल पुत्र लाधाराम सिंधी निवासी गांधीपुरा बालोतरा वगैरह 3 ने अनधिकृत रूप से उसके पट्टाशुदा प्लॉट में प्रवेश कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।
बालोतरा थानांतर्गत मारपीट कर समाज से बहिष्कृत करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चौथा राम पुत्र खेताराम भील निवासी कितपाला ने मामला दर्ज करवाया कि सुजा राम पुत्र भोमाराम भील निवासी कितपाला वगैरह 3 ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की तथा उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आग से कृषि उपकरण जले
क्षेत्र के मीठोड़ा गांव में कृषि कुएं पर स्थित रहवासीय ढाणी में अचानक आग लगने से वहां रखे कृषि उपकरण व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बशीर खां पुत्र महबूब खां सिंधी मुसलमान की ढाणी में अचानक आग लग गई। आग से फव्वारा पाइप, खाद-बीज, बूस्टर, स्टार्टर व अन्य कृषि सामान जलकर राख हो गए।
जीप की टक्कर से बालक घायल
जीप की टक्कर से बालक घायल
थाना अंतर्गत सड़क किनारे खेले रहे बालक को टक्कर मारने का मामला दर्ज हुआ है। दुर्घटना के बाद बालक को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बालोतरा रैफर किया गया। पुलिस के अनुसार चूना राम पुत्र देराराम मेघवाल निवासी डंडाली ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भतीजे रिड़मलराम का पुत्र श्रवण (4) वर्ष सड़क के किनारे खेल रहा था। इस दौरान मार्ग से गुजर रही जीप नं आरजे 16 यूए 0430 के चालक धूड़ाराम ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में बालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बालोतरा रैफर कर दिया।
टक्कर से एक की मौत
गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के चक गुड़ा स्थित मेगा हाइवे पर गुरुवार को रामदेवरा जा रहे एक पैदल जातरू की ट्रोलर की टक्कर से मौत हो गई। थाना प्रभारी ताराराम बैरवा ने बताया कि दिनेश भाई पुत्र भूरा भाई वाल्मिकी निवासी धानेरा जिला बनास कांटा गुजरात ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार सुबह 5 बजे वह और उसका भाई घर से रामदेवरा के लिए पैदल रवाना हुए थे। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे मेगा हाइवे सरहद चक गुड़ा पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रोलर सं आरजे 07 जीए 1983 के चालक रामचंद्र पुत्र मुखराम मेघवाल निवासी गुलाबगढ़ पुलिस थाना पलु हनुमानगढ़ ने सड़क किनारे चल रहे उसके भाई प्रताप भाई को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे गुड़ामालानी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें