बाड़मेर सिटी सेंटर योजना के लिए सारे नियम टाक पर
,वायु सेना की आपत्ति के बाद भी निर्माण जारी
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महावीर नगर में सिटी सेंटर योजना के लिए जिला प्रसाशन ने सारे कायदे कानून टाक में रख नियमो के विरुद्ध निर्माण में सहयोग दे रहा हें.सिटी सेंटर द्वारा नगर पालिका बाड़मेर से व्यावसायिक भू खंड ख़रीदा था जिस पर सिटी सेन्टर द्वारा १३ मंजिला भवन निर्माण की स्वीकृति पालिका से मांगी थी मगर बाड़मेर में पांच मंजिल से ज्यादा स्वीकृति नहीं दी जा रही यैसे में सिटी सेंटर को आज तक पांच मंजिला से अधिक निर्माण की स्वीकृति जारी नहीं की ,इसके बावजूद योजना के मालिको की जिला प्रशासन के आला अधिकारी से घनिष्ठ मित्रता के चलते १३ मंजिल का व्यावसायिक और आवासीय निर्माण जारी हें जबकि ईस को व्यावसायिक से आवासीय में रूपांतरण नहीं कराया गया हें साथ ही पांच मंजिल से अधिक अवैध निर्माण को ले लकर वायु सेना उतर्लाई ने भी आपति दर्ज कराई हें की वायु यान के नियमित उड़ानों की सुरक्षा के लिए बहु मंजिला ईमारत खतरा साबित हो सकती हें यह बहुमंजिला इमारत वायु सेना के प्रतिबंधित दायरे में आती हें ,जिला प्रशासन से वायु सेना की आपति को भी नज़र अंदाज़ कर दिया ,बहार हाल भू माफियो को जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही शाह के कारण राज्य सरकार की छवि ना केवल प्रभावित हो रही है अपितु भू माफियो के होंसले बुलंद हो रहे हें..सिटी सेंटर योजना में हर कार्य अवैध होने के बावजूद प्रशासन चुप हें,नगर पालिका के सहायक अभियंता छगन लाल खत्री ने इस सम्बन्ध में बताया की सामरिक द्रष्टि से बाड़मेर में वायु सेना के निर्धारित दायरे में पांच मंजिला से अधिक भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं दी जा सकती .सिटी सेन्टर को भी पांच मंजिला भवन तक की स्वीकृति दी गई हें
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महावीर नगर में सिटी सेंटर योजना के लिए जिला प्रसाशन ने सारे कायदे कानून टाक में रख नियमो के विरुद्ध निर्माण में सहयोग दे रहा हें.सिटी सेंटर द्वारा नगर पालिका बाड़मेर से व्यावसायिक भू खंड ख़रीदा था जिस पर सिटी सेन्टर द्वारा १३ मंजिला भवन निर्माण की स्वीकृति पालिका से मांगी थी मगर बाड़मेर में पांच मंजिल से ज्यादा स्वीकृति नहीं दी जा रही यैसे में सिटी सेंटर को आज तक पांच मंजिला से अधिक निर्माण की स्वीकृति जारी नहीं की ,इसके बावजूद योजना के मालिको की जिला प्रशासन के आला अधिकारी से घनिष्ठ मित्रता के चलते १३ मंजिल का व्यावसायिक और आवासीय निर्माण जारी हें जबकि ईस को व्यावसायिक से आवासीय में रूपांतरण नहीं कराया गया हें साथ ही पांच मंजिल से अधिक अवैध निर्माण को ले लकर वायु सेना उतर्लाई ने भी आपति दर्ज कराई हें की वायु यान के नियमित उड़ानों की सुरक्षा के लिए बहु मंजिला ईमारत खतरा साबित हो सकती हें यह बहुमंजिला इमारत वायु सेना के प्रतिबंधित दायरे में आती हें ,जिला प्रशासन से वायु सेना की आपति को भी नज़र अंदाज़ कर दिया ,बहार हाल भू माफियो को जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही शाह के कारण राज्य सरकार की छवि ना केवल प्रभावित हो रही है अपितु भू माफियो के होंसले बुलंद हो रहे हें..सिटी सेंटर योजना में हर कार्य अवैध होने के बावजूद प्रशासन चुप हें,नगर पालिका के सहायक अभियंता छगन लाल खत्री ने इस सम्बन्ध में बताया की सामरिक द्रष्टि से बाड़मेर में वायु सेना के निर्धारित दायरे में पांच मंजिला से अधिक भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं दी जा सकती .सिटी सेन्टर को भी पांच मंजिला भवन तक की स्वीकृति दी गई हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें