शनिवार, 27 अगस्त 2011

एक-दो पैग रोज लगाओ, नहीं होगा डिमेंशिया

न्यूयॉर्क। अगर आप रोज एक-दो पैग लगाते हैं तो इसका कोई नुकसान नहीं। बल्कि यह फायदा पहुंचाता है। वृद्धावस्था में ये पैग याददाश्त को दुरुस्त रखते हैं और इनसे डिमेंशिया से बचाव होता है। यह बात दो नई स्टडीज में सामने आई है। विशेषज्ञों का दावा है कि रूटीन में एक-दो पैग पीने वालों को मेमोरी में कमी का खतरा दूसरों के मुकाबले 23 फीसदी कम होता है।



अमेरिकी शोधकर्ताओं ने दावा किया कि अल्कोहल की थोड़ी मात्रा अल्जाइमर व इसके जैसी अन्य बीमारियों से बचाव करती है। लोयोला यूनिवर्सिटी शिकागो ने इस विषय को लेकर किए गए अध्ययनों की समीक्षा की। इस दौरान 365,000 लोगों की पीने की आदतों और उससे होने वाले परिणामों पर नजर रखी गई। इसका ना पीने वालों से तुलनात्मक अध्ययन किया गया। स्टडी में सामने आया कि बीयर से ज्यादा शराब ने फायदा पहुंचाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें