रविवार, 7 अगस्त 2011

स्मगलर किंग मुबारक खान गिरफ्तार , २५ हज़ार का इनाम घोषित था मुबारक पर


स्मगलर किंग मुबारक खान गिरफ्तार , २५ हज़ार का इनाम घोषित था मुबारक पर

सीमावर्ती बाड़मेर जिले में पाकिस्तानी गतिविधियों के सञ्चालन एवं तस्करों का सरगना मुबारक खान को आज जैसलमेर पोलिस ने देवीकोट में गिरफ्तार कर बहूत बड़ी सफलता हासिल की हें मुबारक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के कई मामलों में वांछित हें
जैसलमेर पुलिस ने एक बडी कार्यवाही कर दो साल से फरार ईनामी अपराधी को धर दबोचा है। इस पर अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से घातक हथियार और आरडीएक्स तस्करी का मामला दर्ज है। 
जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई के निर्देश पर बनी रणनीति के अनुसार हुई पुलिस कार्यवाही के बाद यह सफलता हासिल हुई है। जैसलमेर पुलिस के लिए यह बडी सफलता है।
 
जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि बाडमेर जिलान्तर्गत शिव पुलिस थाना के नेगरडा गांव निवासी यह कु यात तस्कर मुबारक खाँ पुत्र हमीरा खाँ सिंधी दो साल से फरार चल रहा था। इसकी गिर तारी पर राजस्थान पुलिस मु यालय द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है।
 
यह है मामला
 
उल्लेखनीय है कि सन् 2॰॰9 में आठ सित बर को बाडमेर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के मारूडी ग्राम की रोही से लूणीया उर्फ सोढे खां एवं उसके साथियों द्वारा पाकिस्तान से भारत में आतंकवादी संगठन से जुडे लोगों को सप्लाई करने के लिए भारी मात्रा में लायी गई घातक हथियार, गोलाबारूद एवं आरडीएक्स विस्फोटक पदार्थ की खेप बरामद हुई थी।
 
इस मामले में कु यात तस्कर मुबारक खंा पुत्र हमीरा खां जाति सिंधी मुसलमान निवासी नेगरडा पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर लिप्त था। इससे स बंधित मुकदमा सं॰ 31॰/2॰॰9 धारा 4,5,6 विफोस्टक पदार्थ अधिनियम, 5,6,9(ख) विफोस्टक अधिनियम, 3/25,7/25(1),(डी),1(11) आ र्स एक्ट, 153ए,12॰बी भादस व 3,1॰,13,18,2॰ विधि विरूद्घ क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1967 पुलिस थाना सदर बाडमेर में दर्ज किया गया। उसी समय से मुबारक खाँ फरार चल रहा था। इस प्रकरण का अनुसंधान ए.टी.एस. जयपुर द्वारा किया जा रहा है।
 
वांछित अपराधियों की धरपकड की युद्घस्तरीय कार्यवाही का अंजाम
 
राज्य पुलिस मु यालय के निर्देशानुसार जैसलमेर जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई के निर्देश पर जैसलमेर पुलिस द्वारा की जा रही युद्घस्तरीय कार्यवाही और लगातार मार्गदर्शन से यह सफलता हाथ लगी है। अपनी तरह के इस गंभीर मामले में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम इस पर लगातार नजर रखते हुए धरदबोचने की रणनीति में जुटी हुई थी।
 
विशेष टीम ने की कार्यवाही
 
विशेष टीम के सदस्य प्रह्लादसिंह कानिस्टेबल ने अपने स्रोतों से पु ता सूचना पाने के बाद इस मामले में लगभग दो वर्ष से फरार चल रहे ईनामी अपराधी मुबारक खाँ को पुलिस थाना सांगड अन्तर्गत सरहदी गांव छोड में बीकेरी ढाणी से धरदबोचा। कु यात तस्कर मुबारक खाँ अपने रिश्तेदार सुमार खाँ पुत्र रावत खाँ सिंधी मुसलमान के यहाँ रात में छुपा हुआ था तथा सुबह होने से पूर्व ही भाग जाने की फिराक में था।
 
इन्होंने धरदबोचा
 
विशेष दल के सदस्य कानिस्टेल प्रह्लादसिंह सहित पुलिसकर्मियों ओमप्रकाश, शेराराम,रायमलराम, हीराराम, अशोककुमार, नारायणसिंह,चालक राजकुमार, अर्जुनसिंह,भंवरसिंह,महेन्द्र कुमार,जसवंतसिंह, भीमसिंह, तोगाराम, राजकुमार, राजाराम, श्रीमति नीतूसिंह, श्रीमति विमला, चालक अर्जुनसिंह, वीरसिंह,सुमेरदान आदि ने अत्यंत ही गोपनीयता व सतर्कता बरतते हुए रात में ही सुमार खाँ के घर बीकेरी की ढाणी में दबिश देकर इस कु यात फरार ईनामी अपराधी को धरदबोचा।
 
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में स बंधित अनुसंधान एजेन्सी ए.टी.एस. एवं उच्चाधिकारियों अग्रिम कार्यवाही के लिए अवगत करा दिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें