गुरुवार, 11 अगस्त 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर.

फरार चल रहे दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार
बाड़मेर। बालोतरा. चालक को बंधक बनाकर टवेरा लूट प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे दो ईनामी बदमाशों को पचपदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई है, जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने दो-दो हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार बाड़मेर मार्ग पर आकड़ली सरहद में गत वर्ष अज्ञात आरोपियों ने जोधपुर से किराए पर ली गई टवेरा कार के चालक को बंधक बनाकर कार लूट ली थी। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपियों की पहचान कर उन्हें नामजद किया। इस प्रकरण में विक्रमसिंह व मूलसिंह पुत्र सोहनसिंह निवासी मतौड़ा पिछले लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने इनकी गिरफ्तारी पर दो-दो हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

ट्रक ट्रेलर की भिड़न्त

गुड़ामालानी । क्षेत्र के जालिखेड़ा गांव के बस स्टेण्ड के पास मेगा हाइवे पर मंगलवार देर रात्रि एक ट्रक व ट्रेलर में हुई भीषण टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। भिड़न्त में दो जने गंभीर घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए रैफर किया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनो वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह से पिचक गए एवं उसमें फंसे शव को क्रेन की सहायता से निकाला गया। गुड़ामालानी थाना प्रभारी ताराराम बैरवा ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि ढाई बजे मेगा हाइवे पर जालिखेड़ा बस स्टेण्ड के समीप पंजाब से गुजरात जा रहे एक ट्रेलर चालक ने तेज गति से चलाते हुए गलत साइड जाकर सामने जोधपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी।


दोनों वाहनों की टक्कर में ट्रक के केबिन के ऊपर की सीट पर सो रहा चालक संदीपसिंह (21) पुत्र चरणजीतसिंह निवासी गोविन्दपुरा (पटियाला) पंजाब की मौके पर मौत हो गई एवं दोनो वाहनों के बीच चालक का शव बुरी तरह से फंस गया। टक्कर में दोनों वाहनों के खलासी दर्शनसिंह पुत्र इन्द्रजीतसिंह निवासी गोविन्दपुरा (पटियाला) पंजाब व पाचाराम पुत्र जसवन्तराम विश्नोई निवासी गणेशानियों की ढाणी (धोरीमन्ना) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए बालोतरा रैफर किया 



गाय- बछड़ों के साथ तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया


पचपदरा ट्रक में ठूंसकर ले जाए जा रहे गाय- बछड़ों के साथ तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पचपदरा पुलिस ने गुलाब सर्किल से आगे आकड़ली मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर ट्रक को रोका। ट्रक में ठूंसकर गाय- बछड़े भरे हुए थे जिन्हें गुजरात की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही कासिम पुत्र सदीक निवासी मोखेरी फलौदी, गफूर पुत्र मोहम्मद व सद्दाम पुत्र हासन निवासी खीचन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद गोवंश को आकड़ली गोशाला भिजवा दिया।

बीएसएफ के जवानों ने 2 हजार 500 पौधे रोपे
बाड़मेर बीएसएफ बटालियन हैडक्वार्टर 171 बाड़मेर में बुधवार को बीएसएफ के जवानों ने कमांडेंट171 राजकुमार नेगी के नेतृत्व में 2 हजार 500 पौधे रोपे। पौधरोपण कार्यक्रम में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट डीके सिंह व डिप्टी कमांडेंट एमके सोनी सहित बटालियन के जवान मौजूद थे। इस मौके जवानों को संबोधित करते हुए कमांडेंट राजकुमार नेगी ने कहा कि बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे रोपने के साथ ही समय-समय पर पौधों की देखरेख भी करें। इस अवसर पर जवानों ने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें