शनिवार, 20 अगस्त 2011

सरकार टीम अन्ना से बातचीत को तैयार

सरकार टीम अन्ना से बातचीत को तैयार

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार अनश पर बैठे अन्ना हजारे से बातचीत को तैयार है। प्रधानमंत्री निवास पर हुई कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद सरकार ने बातचीत के संकेत दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक अगर टीम अन्ना की ओर से बातचीत का औपचारिक रूप से निमंत्रण मिलता है तो सरकार वार्ता को तैयार है। कांग्रेस के उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि अगर सिविल सोसायटी के सदस्य बातचीत को तैयार हैं तो सरकार को वार्ता में कोई दिक्कत नहीं है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मध्यस्थता की पेशकश की है।

शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री निवास पर लगभग डेढ़ घंटे चली कोर कमेटी की बैठक में हजारे के अनशन तथा उससे उत्पन्न स्थिति पर गहन चर्चा की गई। बैठक में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, रक्षा मंत्री एके एंटनी, गृह मंत्री पी. चिदम्बरम तथा कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने हिस्सा लिया। सरकार और अन्ना टीम के बीच बने गतिरोध पर भी बैठक में विचार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें