शनिवार, 6 अगस्त 2011

द्रविड़ की वापसी, युवी, भज्जी बाहर

द्रविड़ की वापसी, युवी, भज्जी बाहर

चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की शृंखला और एकमात्र ट्वंटी-20 मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की दो साल के अंतराल के बाद टीम में वापसी हुई है जबकि हरभजन सिंह और युवराज को चोट के कारण बाहर कर दिया गया है। चोटिल जहीर खान को टीम में बरकरार रखा गया है।

चेन्नई में चयनसमिति की बैठक में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन देखते हुए राहुल द्रविड़ को वनडे टीम में वापस लेने का फैसला किया गया। द्रविड़ ने अपना आखिरी वनडे सितंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। आईपीएल में द्रविड़ के अच् छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे व टी-20 के लिए टीम में लेने का फैसला किया गया।

वीरेंद्र सहवाग को फिर से उपकप्तानी का पद सौंपा गया है। उधर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी फिटनेस से जूझ रहे हैं जिस कारण हरभजन सिंह और युवराज सिंह को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। श्रीसंत, अमित मिश्रा को टीम में वापस बुलाया गया है। जहीर खान को चोट के बावजूद टीम में जगह दी गई है।


टीम इस प्रकार है-
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, प्रवीण कुमार, आर विनय कुमार, एस श्रीसंत, ईशांत शर्मा, जहीर ,खान, पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा, आर अश्विन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें