शुक्रवार, 5 अगस्त 2011

बाड़मेर तीन साल बाद तस्कर गिरफ्तार


बाड़मेर तीन साल बाद तस्कर गिरफ्तार
बाड़मेर में सन 2009 में हथियारोंकी बड़ी खेप  को पकिस्तान से भारत लाने के आरोपी कुख्यात तस्कर गुल्ले खान को आखिरकार राजस्थान ऐ टी एस ने इस आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया ! यह आरोपी दर्जनों बार अवेध रूप से सीमा पार  कर पाकिस्तान जा चुका हैं, इस ,इसकी पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों को लम्बे वक़्त से तलाश थी !
यह बड़ी सफलता ATS के लिए मानी जा रही हैं साथ ही आतंकी संगठन बब्बर खालसा के कई आतंकियो के नाम इस में सामने आया सकते हैं ! पूर्व में इस मामले में आधा दर्ज़न गिरफ्तारिया हो चुकी हैं ! बाड़मेर में सन 2009  में भरी मात्र में विस्फोटक पदार्थो ,हेरोइन ,आर डी एक्स एवं  विदेशी पिस्टल पकड़ी गई थी बाड़मेर में सन 2009  में भारी  मात्र में विस्फोटक के साथ विदेशी पिस्टल पकड़ी गई थी जिसको लन्दन में बैठे परमिन्द्र पम्मा नामक बब्बर खालसा के आतंकी ने पंजाब में आतंक फैलाने के लिए राजस्थान के रास्ते मंगवाया था !यह खेफ पाकिस्तान से बाड़मेर की सरहद तक स्थानीय तस्कर लाये थे ,जिसमे से छः स्थानीय आरोपी पकडे जा चुके हें ,जबकि गुल्ले खान तब से फरार चल रहा था ऐ टी एस को उसके गुजरात होने की जानकारी मिलाने पर दबिशे दे कर कल उसे गिरफ्तार किया गया ,उसे शुक्रवार प्रातः बाड़मेर लाया गया हें,ऐ टी एस बाड़मेर के तस्करों के गुजरात में पालनपुर ,दीसा ,सीतपुर ,ककुसी,भुज ,मेहसाना ,हिम्मतनगर जैसे क्षेत्रो  में ठिकानो पर दबिसे दी जा रही है ,बाड़मेर तस्करों का नेटवर्क गुजरात के इन क्षेत्रो में खुले आम काम कर रहा है .चूँकि बाड़मेर के चौहटन ,बखासर,बीजरद,गडरा,सज्जन का पार ,मपुरी,बूथिया के तस्करों का सीधा जुडाव गुजरात में है ,उसी नेटवर्क से यह कम करते है,गुल्ले खान की गिरफ़्तारी से तस्करी के कई राज खुलने की संभावना है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें