जोधपुर। लोहावट क्षेत्र से गुजरने वाले मेगा हाइवे पर गुरुवार अलसुबह शराब से भरे एक टैंकर चालक ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की। कुछ दूरी पर टैंकर असंतुलित होकर पलटी खा गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक व खलासी वहां से भाग निकले। वहां पहुंची पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए कीमत की शराब के साथ टैंकर जब्त कर लिया, जबकि हजारों की शराब सड़क पर बह गई।
एसपी (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई ने बताया कि लोहावट पुलिस ने गुरुवार अलसुबह कोलू-पाबूजी मेगा हाइवे पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान करीब साढ़े तीन बजे पुलिस की नाकाबंदी देखकर एक टैंकर चालक ने गाड़ी भगा ले गया। इस पर पुलिस ने टैंकर का पीछा किया। तेज गति से भागते टैंकर का संतुलन बिगड़ा और वह पलटी खा गया।
एसपी (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई ने बताया कि लोहावट पुलिस ने गुरुवार अलसुबह कोलू-पाबूजी मेगा हाइवे पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान करीब साढ़े तीन बजे पुलिस की नाकाबंदी देखकर एक टैंकर चालक ने गाड़ी भगा ले गया। इस पर पुलिस ने टैंकर का पीछा किया। तेज गति से भागते टैंकर का संतुलन बिगड़ा और वह पलटी खा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें