जयपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में केकड़ी विधायक रघु शर्मा ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रमोद जैन भाया से भिड़ गए। शर्मा ने भाया को जमकर खरी खोटी सुनाई। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के बोलने के बाद रघु शर्मा ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में सड़कों की खराब हालत को लेकर पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री पर अनदेखी करने का आरोप लगाया। शर्मा ने बैठक में कहा कि मंत्री को कई बार कहने के बावजूद उनके क्षेत्र की एक भी सड़क को ठीक नहीं करवाया। क्षेत्र की सड़कें टूट चुकी हैं, उनकी मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
भाया ने शर्मा के आरोपों पर आपत्ति जताई और सड़क निर्माण और मरम्मत में भेदभाव के आरोपों को गलत बताया। दोनों में भिड़त को रोकने के लिए मुख्यमंत्री को दखल देना पड़ा तब जाकर विवाद शांत हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन को लेकर राजस्थान में पार्टी पर पडऩे वाले असर और जवाबी रणनीति पर चर्चा की। करीब एक घंटे चली बैठक में भ्रष्टाचार का मुद्दा ही छाया रहा। बैठक में कई विधायकों ने भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी के खिलाफ जनता में बन रहे नकारात्मक माहौल पर चिंता जताई और छवि सुधारने के लिए प्रयास करने का सुझाव दिया। बैठक में ज्यादातर समय मुख्यमंत्री ही बोले। चुनिंदा विधायकों को छोड़कर इस बार ज्यादा विधायक नहीं बोले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें