शनिवार, 27 अगस्त 2011

लोकपाल पर प्रणव ने की बहस की शुरुआत

नई दिल्ली।। लोकसभा में अन्ना हजारे की शर्तों और लोकपाल पर बहस की शुरुआत करते हुए सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर संसद और संसद के बाहर काफी बहस चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि अन्ना का अनशन आज खत्म हो जाएगा। प्रणव ने कहा कि जनलोकपाल बिल के 40 में से 20 प्रावधानों पर सरकार सहमत है।

सबसे पहले लोकसभा में सदन के नेता प्रणव मुखर्जी बयान देंगे, जिसमें अन्ना हजारे की तीन शर्तों को जिक्र होगा। इसके बाद बहस होगी और चर्चा के बाद निकले निष्कर्ष को लोकपाल कानून का अध्ययन कर रही स्टैंडिंग कमिटी में भेजा जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल ने कहा कि सदन में सिर्फ चर्चा होगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने लोकसभा में जाने से पहले कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज गतिरोध खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बहस के बाद वह अन्ना हजारे को चिट्ठी भी लिखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें