गुरुवार, 11 अगस्त 2011

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ...बारिश होने से नदी, नालों व बांधों में पानी की आवक




बारिश होने से नदी, नालों व बांधों में पानी की आवक

 जालोर पिछले दो दिन से चल रही बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान कहीं मध्यम दर्ज की बारिश तो कहीं रुक-रुककर बारिश हुई। बारिश होने से मौसम काफी सुहावना हो गया। जिले के भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, सांचौर और सायला क्षेत्र में बारिश के बाद खेतों में करीब एक-एक फीट पानी भर गया। साथ ही बारिश होने से नदी, नालों व बांधों में पानी की आवक रही। वहीं कई निचले इलाकों में पानी भर गया। इधर, पावटा ग्राम पंचायत के रसियावास गांव में बारिश के पानी से रेबारियों के पूरे मोहल्ले में पानी भर गया। आहोर उपखंड क्षेत्र के गुड़ा बालोतान में बारिश के बाद स्कूल की छत से पानी की बूंदें टपकना शुरु हो गई। इसके बाद संस्था प्रधान द्वारा स्कूल की छुट्टी कर दी गई। जसवंतपुरा क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के बाद नदी नाले चले उफान पर चले। साथ ही आवागम भी बाधित रहा। बारिश के कारण जिला मुख्यालय पर स्थित लाल पोल में एक कच्चा मकान ढह गया। बीते चौबीस घंटों में जिले के रानीवाड़ा व जसवंतपुरा में सर्वाधिक 92 एमएम (लगभग पौने चार इंच) बारिश दर्ज की गई। वहीं सबसे कम बागोड़ा क्षेत्र में 25 एमएम (एक इंच) बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर मंगलवार रात से शुरु हुई बूंदाबांदी के बाद अल सवेरे करीब पांच बजे तेज बारिश हुई। करीब तीन घंटे तक चली तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहा। साथ ही कई निचले इलाकों में पानी भर रहा। जिससे शहरवासियों को खासा परेशान होना पड़ा। इसके बाद सवेरे दस बजे तक हल्की बूंदाबांदी हुई। दोपहर को आसमान में बादलों की आवाजाही रही। सूर्यदेव के दर्शन भी कभी कभार हुए।
भीनमाल & नगर में मंगलवार रात्रि से अच्छी बारिश के कारण उपखंड के विभिन्न नदी-नालों में अच्छा पानी बहा। साथ ही कोड़ी नदी में दिनभर पानी बहता रहा। जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। बारिश के कारण पंचायत समिति, उपखंड अधिकारी और एडीजे कोर्ट सहित अन्य राजकीय कार्यालयों में जमा पानी से लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी इसी प्रकार निकटवर्ती भरुड़ी गांव मेंं पास वराड़ा नाले मे तेज बहाव से पानी चलने के कारण दोनों तरफ बड़ी तादाद में वाहनों का जाम लग गया। जिससे यात्रियों सहित अन्य लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। करीब 12 बजे तक पानी का बहाव कम होने के बाद जाम खुल गया।
सांचौर & पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से मायूस हुए किसानों को आखिरकार मंगलवार को हुई बारिश से अच्छे जमाने की उम्मीद बंधी है। मंगलवार रात को उपखंड सहित पूरे नेहड़ क्षेत्र में शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार शाम तक जारी रहा। बारिश से सड़कों पर पानी का बहाव हुआ। क्षेत्र के सभी गांवों में अच्छी बारिश से खेतों में पानी भर गया। उपखंड मुख्यालय पर बुधवार शाम तक 34 एमएम बारिश दर्ज की गई।
सियाणा & कस्बे समेत आस पास के गांवों में मंगलवार रात शुरु हुई बूंदाबांदी का दौर बुधवार सवेरे करीब सात बजे तक जारी रही। इस दौरान कभी मध्यम दर्ज व कभी हल्की बारिश हुई। बारिश होने से खारी नदी में पानी तेज गति से बहने लगा। वहीं विरोली नाले में पानी की आवक रही। बारिश होने से क्षेत्र के कई खेतों में एक-एक फीट पानी भर गया। विरोली नाले में पानी की आवक होने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। खरल. कस्बे समेत ओटवाला, धोरा व केशवना गांव में बुधवार सवेरे 6 बजे तेज बारिश का दौर शुरु हुआ। करीब चार घंटे तक चली बारिश से सड़कों पर पानी बहा। बारिश होने से कस्बे के ओटवाला गांव के मुख्य सड़क पर स्थित दुकानों व होटलों के सामने व बस स्टैंड के निकट पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों व राहगीरों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मांडवला & क्षेत्र में बुधवार को सवेरे बूंदाबादी हुई। कुछ समय तक चली बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया। दो दिन से हो रही बारिश से कस्बे में स्थित तालाब लबालब हो गया। बारिश होने से किसान भी खुश दिखाई दे रहे है।
मालवाड़ा & कस्बे समेत आस पास के गांवों में मंगलवार शाम 4 बजे बारिश का दौर शुरु हुआ, जो बुधवार शाम तक जारी रहा। इस दौरान कभी रुक-रुककर बारिश हुई तो कभी मध्यम दर्ज की। बारिश होने से सड़कों पर पानी बहा। साथ ही निचले इलाकों में पानी भर गया। जिससे कस्बेवासियों को परेशान होना पड़ा। बारिश होने से कस्बे गोड़ा नाडी में भी पानी की आवक रही।
आहोर & कस्बे में मंगलवार की शाम व बुधवार दोपहर तक हुई अच्छी बारिश ने कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में पानी ही पानी कर दिया। मंगलवार रात को करीब दो घंटे अच्छी बरसात होने से सड़कों पर पानी बहना शुरू हो गया। तथा रात भर कभी तेज तो कभी कम बरसात का दौर चलता रहा। जो बुधवार सवेरे तक चला। वही बुधवार को दिनभर धूप नहीं खिली। उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बरसाती पानी से तालाब का रूप ले लिया। इसी तरह भाद्राजून, बादनवाड़ी, भैसवाड़ा, शंखवाली, चुण्डा, किशनगढ़, निंबला, नोसरा, अजीतपुरा, कांबा सहित क्षेत्र के गांवों में भी अच्छी बारिश होने के समाचार मिले हैं।
गुडा बालोतान & कस्बे सहित आसपास के गांवों में बुधवार को अल सवेरे हुई तेज बारिश ने चहुंओर पानी ही पानी कर दिया। करीब दो-ढाई घंटे तक चले बारिश के बाद राजकीय चिकित्सालय एवं पशु चिकित्सालय के पास भारी मात्रा में पानी भर गया। कस्बे के निचले इलाकों में पानी की निकासी नहीं होने से जगह जगह पर मार्ग में पानी जमा हो गया। आंगणवा कॉलोनी व थांवला गांव जाने वाले मार्ग पर बरसाती पानी जमा हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशान होना पड़ा। कस्बे सहित दयालपुरा, अगवरी, उम्मेदपुर, पावटा, सेदरिया, चांदराई क्षेत्र के गांवों में भी अच्छी बरसात होने के समाचार मिले।
बागरा & क्षेत्र भर में मंगलवार से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। अच्छी बारिश से क्षेत्र में नाडों तथा तालाबों में पानी की आवक हुई। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में पानी भरा होने से छात्राओं को स्वतंत्र दिवस की तैयारी करने में दिक्कत हुई। कस्बे में बारिश के दौरान आथमणावास में मेघवालों की गली में एक मकान का छज्जा गिर गया, हालांकि उससे नुकसान नहीं हुआ।
जसवंतपुरा & कस्बे समेत क्षेत्र भर में मंगलवार रात हुई तेज बारिश के बाद नदी नाले पूरे वेग के साथ चले। साथ ही क्षेत्र के बांधों में पानी की आवक हुई। नदी नालों में पानी की आवक के कारण करीब दो घंटे तक कस्बे से सिरोही व रामसीन जाने वाला मार्ग अवरुद्ध रहा। इधर, सुंधापर्वत पर तेज बरसात होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। झरनों के तेज बहाव के कारण यात्रियों को बीच में ही रोकना पड़ा। बरसात बंद होने के बाद मार्ग सुचारु हो गया। इसी तरह खोडेश्वर परिसर में पूरे वेग के साथ झरने चलने से जावीया नदी में भी पानी की आवक हुई। साथ ही पावटी नदी व डोरडा, फैदाणी और चांदूर क्षेत्र के नदी नाले उफान पर रहे। इसके अलावा तेज बहाव के कारण चांदूर व जसवंतपुरा नदी पर बनी रपट भी टूट गई। गजापुरा से सुंधामाता तक की सड़क पर भी जगह-जगह से डामर उखड़ गया, जिससे यहां गड्ढे पड़ गए।
करड़ा & कस्बे समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार रात शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। कस्बे समेत कोड़का, पमाणा, दांतवाड़ा, करवाड़ा, चाटवाड़ा, दातीवास, पूनासा व सामरानी गांव में मंगलवार को पूरे दिन व मंगलवार रात से बुधवार को भी बारिश हुई। जिससे नालों में पानी की आवक हुई। साथ ही तालाब, नाडी व बांध भी लबालब हो गए। इधर, दो दिन से जारी बारिश के चलते क्षेत्र भर में बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मांडोली & क्षेत्र भर में सोमवार रात से रिमझिम के बाद मंगलवार रात अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। पूरी रात कभी तेज तो कभी मध्यम गति से हुई बारिश से क्षेत्र के नदी नालों में पानी की आवक हुई। बुधवार सवेरे कस्बे की मांडोली, चांदूर, मुड़तरा नाला, पूनक व रामसीन नाले भी तेज गति से बहने लगे, जिससे करीब दो से तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। बीठन गांव में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश से जोताराम मेघवाल व मंछाराम के रहवासी मकान ढह गए। इधर, दोनों ओर से नदी से घिरे झाक गांव की नदी में पानी की जोरदार आवक पूरे दिन गांवों का संपर्क कटा रहा। नदी पर रपट नहीं होने के कारण स्कूली छात्र व बीमार व्यक्तियों को भी काफी देर इंतजार करना पड़ा।
बाकरा गांव & कस्बे सहित आसपास के गंावों में मगंलवार रात को जोरदार बारिश हुई। जिससे क्षेत्र भर के तालाबों व एनिकटों में पानी की आवक हुई। बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर पानी का भराव और कीचड़ से लोगों को आवागमन में भी परेशानी हुई। वहीं बैरठ, बाकरा, बाकरारोड, सरत, चूरा, डकातरा, कलापुरा व रेवत समेत कई गांवों में मंगलवार देर रात तक बरसात हुई। बारिश के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों में खुशी की लहर छा गई है।
झाब & कस्बे सहित आसपास के विभिन्न गांवों में मंगलवार रात से बुधवार सवेरे तक बारिश झड़ी लगी रही। जिससे क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आने लगी है। कस्बे में भी सावन के महीने की पहली बरसात को देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। बुधवार सवेेरे से जारी अच्छी बारिश के बाद कस्बे की सड़कों पर पानी का भराव रहा, जिससे स्कूली छात्रों व राहगीरों को आवागमन में परेशानी हुई।
इसके अलावा आसपास के कई छोटे बड़े तालाबों व नाडियों में भी पानी की आवक हुई।जवाई नदी में एक फीट तक पानी का बहाव
क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार को हुई अच्छी बारिश से जवाई नदी में पानी बहाव देखने को मिला। जवाई नदी में पानी आने की सूचना मिलने पर कस्बे सहित आसपास के गांव जवाई नदी के किनारे पहुंच गए। पचानवा गांव के पास से गुजर रही जवाई नदी में करीब एक फीट तक पानी का बहाव चला। जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। जवाई बांध से निकलकर जिले के तिलोड़ा बागोड़ा जाने वाली जवाई नदी में इससे पूर्व वर्ष 2006 के दौरान जवाई बांध की फाटक खोलने से पानी आया था।
बारिश से दीवार गिरी
कस्बे में सांथू रोड स्थित एक मकान की मंगलवार रात्रि को हुई तेज बारिश से चारदिवारी ढह गई। मोमतराज राजपुरोहित ने बताया यह चारदिवारी चार माह पूर्व में ही बनाई गई थी।
बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर खराब
गुडाबालोतान के निकट पुराना बेदाना गांव में बुधवार अल सवेरे तेज बारिश का दौर शुरू होने के दौरान राजपूतों के वास की आबादी वाले क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से लिंक उड़ गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। मगर किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश सिरवी ने बताया कि बेदाना गांव के ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से लिंक उड़ गई। इसके कारण दिन भर बिजली आपूर्ति प्रभावित रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें