अब एक ऐसी मेमोरी स्टिक (पेन ड्राइव) बाजार में आई है जो ख़ासकर महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। दरअसल इसकी ख़ास बात यह है कि यह मेमोरी स्टिक होने के साथ-साथ सेक्स टॉय का काम भी करेगी।
यह डिवाइस एक ख़ास तरह का वाइब्रेटर है जिसे महिलाएं सेक्स टॉय के तौर पर इस्तेमाल करने के साथ-साथ डाटा स्टोरेज के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट में लगती है और इसमें 16 जीबी का डाटा स्टोर कर सकते हैं।
इस सेक्स टॉय के डिजाइनर टी चेंग और माइकल टोपोलोवैक ने बताया कि महिलाओं की अक्सर शिकायत रहती है कि सेक्स टॉय हमेशा भारी भरकम और उपयोग करने में काफी जटिल होते हैं। ऐसे में संतुष्टि की बजाय गुस्सा ही आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इसे बनाया है।
न्यूयार्क डेली न्यूज के हवाले से चेंग ने बताया कि इसकी सबसे अच्छी है कि ये कहीं से भी सेक्स टॉय नहीं लगता। महिलाएं इसे आसानी से पर्स में रख सकती हैं। इसकी बॉडी शरीर के अनुकूल सिलिकॉन और मेटल से बनाई गई है और इसमें ड्यूल मोटर लगी है।
यह डिवाइस वॉटर प्रूफ है और एक बार पूरा चार्ज करने के बाद यह चार घण्टे तक काम करता है। इसकी कीमत 139 डॉलर तय की गई है। अभी तक लगभग 300 लोगों ने इसे खरीदा है।
यह डिवाइस एक ख़ास तरह का वाइब्रेटर है जिसे महिलाएं सेक्स टॉय के तौर पर इस्तेमाल करने के साथ-साथ डाटा स्टोरेज के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट में लगती है और इसमें 16 जीबी का डाटा स्टोर कर सकते हैं।
इस सेक्स टॉय के डिजाइनर टी चेंग और माइकल टोपोलोवैक ने बताया कि महिलाओं की अक्सर शिकायत रहती है कि सेक्स टॉय हमेशा भारी भरकम और उपयोग करने में काफी जटिल होते हैं। ऐसे में संतुष्टि की बजाय गुस्सा ही आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इसे बनाया है।
न्यूयार्क डेली न्यूज के हवाले से चेंग ने बताया कि इसकी सबसे अच्छी है कि ये कहीं से भी सेक्स टॉय नहीं लगता। महिलाएं इसे आसानी से पर्स में रख सकती हैं। इसकी बॉडी शरीर के अनुकूल सिलिकॉन और मेटल से बनाई गई है और इसमें ड्यूल मोटर लगी है।
यह डिवाइस वॉटर प्रूफ है और एक बार पूरा चार्ज करने के बाद यह चार घण्टे तक काम करता है। इसकी कीमत 139 डॉलर तय की गई है। अभी तक लगभग 300 लोगों ने इसे खरीदा है।
Kyu hamari sanskrati bigadane me lage ho.???????.
जवाब देंहटाएंKyu hamari sanskrati bigadane me la
isame sanskriti bigadane ki kya bat hai ek khabar hai jo desh videsh ke har news paper ,chanels mai hai...maine to banaya nahi....agency se khabar aai release kar di
जवाब देंहटाएं