गुरुवार, 11 अगस्त 2011

सावन में खुशियों की बूंदों से थार सरोबार

सावन में खुशियों की बूंदों से थार सरोबार

बाड़मेर। जाते जाते सावन ने थार में खुशियों को बिखेरना शुरू कर दिया है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन दिनभर झिरमिर झिरमिर बरसे मेह ने थार को सरोबार कर दिया। गुड़ामालानी क्षेत्र में हुई 70 मिमी बारिश से तालाब तरबतर हो गए। पचपदरा, चौहटन, धोरीमन्ना, बायतु और बाड़मेर में भी अच्छी बारिश हुई। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बीते चौबीस घंटों में 54 एम एम बारिश दर्ज की गई।


मंगलवार रातभर रूक रूक कर हुई बारिश का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। बाड़मेर शहर में सुबह से ही बूंदा बांदी का क्रम चलता रहा जो दोपहर तीन बजे तक चला। करीब साढ़े चार बजे बारिश शुरू हुई। आधे घंटे तक चली बारिश ने शहर को पूरा नहला दिया। दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हुए। आसमान बादलों से घिरा हुआ रहा।


बालोतरा. बालोतरा सहित उपखंड क्षेत्र में मंगलवार शाम को शुरू हुई रिमझिम का दौर बुधवार सुबह तक जारी रहा। घटाटोप बादलों के साथ रिमझिम फुहारों से लोगों ने सावन का आनंद लिया। मौसम में ठंडक घुली रही। उपखंड मुख्यालय पर 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।


सिवाना. उपखंड क्षेत्र में अच्छी बरसात से किसानों के चेहरों पर रौनक है। मंगलवार शाम सात बजे शुरू हुई रिमझिम बारिश अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे तक चलती रही। तहसील मुख्यालय पर 34 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। समदड़ी मार्ग पर मेली के समीप नाले के बहाव में फंसे वाहन के कारण आधा घंटे तक मार्ग अवरूद्ध रहा।


समदड़ी. क्षेत्र के सभी गांवों में सुखद बारिश से आमजन के चेहरे खिल उठे हैं। समदड़ी सहित आस-पास के गांवों में मंगलवार रात एक घंटे तक अच्छी बरसात हुई। इसके बाद रात भर रिमझिम फुहारें चलती रही।

मोकलसर. मोकलसर क्षेत्र में मंगलवार रात शुरू हुआ बरसात का दौर बुधवार सुबह 11 बजे तक जारी रहा। मंगलवार रात आधे घंटे तक जमकर बरसात हुई। इसके बाद रात भर बूंदाबांदी चलती रही।
मोकलसर में 30 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें