शुक्रवार, 26 अगस्त 2011

राजीव गांधी केस में 9 सितंबर को फांसी

चेन्नै।। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साजिश रचने वाले मुरुगैन, संथन और पेरारीवलन को 9 सितंबर को तमिलनाडु की वेल्लूर जेल में फांसी दी जाएगी।

लिट्टे के इन तीनों सदस्यों की दया याचिका को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल 11 अगस्त को खारिज कर चुकी हैं।

जेल सुपरिटेंडेंट आर. अरिवुदेनांबी ने बताया, हमें इस बारे में निर्देश मिल गए हैं। जेल में इन तीनों की गतिविधियां रोक दी जाएंगी, लेकिन उनके परिवारवाले उनसे मिल सकेंगे। गौरतलब है कि 21 मई 1991 को श्रीपेरुंबुदुर में एक चुनावी रैली में हुए फिदायीन हमले में राजीव गांधी की मौत हो गई थी।

लोअर कोर्ट ने इन तीनों समेत सभी 26 आरोपियों को 1998 में फांसी की सजा दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केवल 4 की मौत की सजा बरकरार रखी थी। चौथी आरोपी नलिनी की सजा को दया याचिका के बाद उम्रकैद में बदला जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें