शनिवार, 20 अगस्त 2011

थार एक्सप्रेस में महज 71 यात्री पाकिस्तान गए


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चले वाली थार एक्सप्रेस के प्रती दोनों देशो की अवाम का आकर्षण कम होता जा रहा हें,शनिवार प्रातः मुनाबाव पंहुची थार एक्सप्रेस में महज एखातर 71  यात्री ही थे ,सात कोच खाली थे ,चूँकि रमजान का पवित्र माह चलने के कारन भी कम यात्री होना बड़ा कारन हें ,थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने के लिए शुक्रवार रात भगत की कोठी स्टेशन से महज 71 यात्री ही सवार हुए। यात्री कम होने से आठ कोच की इस ट्रेन के सात कोच खाली ही गए। 


भगत की कोठी से प्रत्येक शुक्रवार देर रात एक बजे रवाना होने वाली थार एक्सप्रेस में आम तौर पर 3 सौ से 4 सौ यात्री सरहद पार पाकिस्तान जाते हैं। बहरहाल शुक्रवार को दिनभर टिकट काउंटर खाली रहा। रात आठ बजे आरक्षण बंद होने तक महज 71 यात्रियों ने ही बर्थ बुक कराई थी। 


गौरतलब है कि इस ट्रेन में 17 फरवरी 2007 को भी 71 यात्री ही गए थे। ट्रेन शुरू होने के बाद मार्च 2009 में सबसे कम 56 यात्रियों ने सफर किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें